Biz & Expo

मार्च में GST Collections 1.23 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, 27 फीसद का इजाफा

मार्च महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.23 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी के बयान में इसकी जानकारी दी गई। मार्च 2021 में यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 27 फीसद अधिक है।  इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) 22,973 करोड़ रुपये, राज्यों का जीएसटी (SGST) 29,329 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (IGST) 62,842 करोड़ रुपये और सेस 8,757 करोड़ रुपये (जिसमें सामान के आयात पर जमा 935 करोड़ रुपये शामिल हैं) रहा है।

मंत्रालय ने कहा, जीएसटी राजस्व पिछले छह महीनों में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है, और इस अवधि में कोरोना के बाद तेजी से बढ़ रही प्रवृत्ति तेज आर्थिक सुधार का स्पष्ट संकेत है।

मंत्रालय की ओर से आगे बताया गया कि जीएसटी, आयकर और सीमा शुल्क आईटी सिस्टम और प्रभावी कर प्रशासन सहित कई स्रोतों से डेटा का उपयोग करके नकली-बिलिंग के खिलाफ गहरी निगरानी से पिछले कुछ महीनों में कर राजस्व में लगातार वृद्धि हुई है।

Related Articles

Back to top button
Event Services