Viral

लड़की ने ऑनलाइन मंगवाया मीट, प्लेट में डालते ही हिलने लगा मांस का टुकड़ा, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो…

लड़की ने ऑनलाइन मंगवाया मीट, प्लेट में डालते ही हिलने लगा मांस का टुकड़ा, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो...

एक लड़की ने ऑनलाइन मी​ट ऑर्डर किया। ऑनलाइन वह मीट उसके पास डिलीवर हो गया। इसके बाद लड़की ने वह मीट निकालकर पकाने के लिए प्लेट में रखा। अभी कुछ सेकेंड ही हुए होंगे कि मीट का एक टुकड़ा प्लेट में हिलने लगा।

इसके बाद ऐसा लगा कि वह तेजी से चलने लगा और प्लेट से निकल टेबल पर आ गया। लड़की के देखते ही देखते मीट का वह टुकड़ा नीचे जमीन पर आ गिरा। लड़की ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

अमेरिका के फ्लोरिडा का है। इस वाक्ये का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो को देखने की सोशल मीडिया में होड़ मच गई। हालांकि कुछ लोगों ने वीडियो को देखने के बाद इसे फेक बताया है। लोगों का कहना है कि मीट के पीस को धागे की मदद से खींचा जा रहा है।

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मीट ताजा था और उसमें अभी भी जान बाकी थी, इस वजह से वह हिल रहा था। लोगों का कहना है कि मीट के ताजा होने की वजह से इसके मसल्स में मरोड़ या ऐठन हो रही होगी। जिससे वह चलने लगा होगा।

यह भी पढ़ें: पवन सिंह और मोनालिसा ने खूब दिए बोल्ड सीन, बार-बार लोगों देख रहे हॉट वीडियो

यह भी पढ़ें: सांप ने डसा तो उसे मारकर उतारी खाल, दूध-मसालों के साथ पकाया और खा गया; देखें खौफनाक Video

 

 

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button