National

डांस करते हुए दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे; वीडियो देख भड़के लोग, दे रहे जबरदस्त गालियां

शादी एक पवित्र बंधन होता है। खासकर हिंदू धर्म में इसकी सभी रस्मों और रीति रिवाजों को बहुत अहमियत दी जाती है।

लेकिन वक्त के साथ लोग अपने हिसाब से इन रस्मों में फेरबदल भी करते हैं। कई बार रस्मों को पूरा करने का स्टाइल आज की युवा पीड़ी चेंज कर देती है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भी रस्मों को पूरा करने का स्टाइल चेंज किया गया है। यह बात कई लोगों को पंसद नहीं आई।

यहां देखें वीडियो-

इस वीडियो में दूल्हा दुल्हन अग्नि के चारों ओर डांस करते हुए फेरे ले रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अब जहां एक तरफ कुछ लोगों को ये वीडियो पसंद आया तो वहीं बिड़ला प्रिसिजन टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन और एमडी वेदांत बिड़ला इसे देख भड़क गए।

इस वीडियो को वेदांत बिड़ला ने ही अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – ‘ये शादी है या संस्कारों की आहुति? ये मत भूलिए आप दुनिया में पूजनीय हैं तो केवल अपनी संस्कृति और संस्कारों की वजह से।’

लोगों ने जताया विरोध-

यह भी पढ़ें: शादी के बाद कंघी करने से कतराता था पति, चुपके से पत्नी ने देखी असलियत तो उड़ गए होश…

यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला ने शरीर की भूख मिटाने के लिए कईं मर्दों से बनाए अवैध संबंध, अब इस खेल का हुआ खौफनाक अंत….

Related Articles

Back to top button