शादी के बाद कंघी करने से कतराता था पति, चुपके से पत्नी ने देखी असलियत तो उड़ गए होश…
2019 में आई फिल्म बाला तो आपने देखी ही होगी। इस फिल्म में एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक ऐसे शख्स की भूमिका अदा की थी जिसके बाल झड़ गए हैं और उसने अपनी होने वाली पत्नी से झूठ बोलकर शादी कर ली थी।
अब कुछ ऐसी ही मामला यूपी के मेरठ सामने आया है। यहां एक युवती की शादी 2020 में गाजियाबाद के रहने वाले युवक के साथ हुई थी जिसके बाल काले घने घुंघराले थे। युवक की हैंडसमनेस से प्रभावित होकर युवती ने शादी के लिए ‘हां’ कर दी थी।
लेकिन शादी के एक साल बाद पत्नी को पता चला कि पति के जिन घुंघराले बालों से इंप्रेस होकर उसने शादी रचाई थी, वह बाल ही नकली हैं। जिसके बाद युवती ने पति से तलाक की डिमांड करते हुए परिवार परामर्श केंद्र में अर्जी लगा दी।
‘गंजे’ पति को देखते ही उड़ गए होश
युवती के अनुसार शादी के कुछ समय बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। मगर उसे शक तब हुआ जब उसका पति उसके सामने कंघी करने से कतराने लगा। जिसके बाद युवती चोरी-छुपे अपने पति पर नजर रखने लगी।
मायके पहुंचकर मांगा तलाक
इसी बीच एक दिन उसने अपने पति को विग लगाते देखा तो युवती के होश उड़ गए। पति के ‘गंजेपन’ की पोल खुलने के बाद पत्नी की उससे जमकर बहस हुई। जिसके बाद वह अपने मायके वापस लौट आई।
मेरठ पहुंची युवती ने पति से तलाक की डिमांड करते महिला थाने में प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद बुधवार को दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया था। मगर इस दौरान युवती पति से तलाक लेने की बात पर अड़ी रही।
पत्नी बोली-‘गंजेपन’ के कारण झेलनी पड़ रही शर्मिंदगी
पत्नी का कहना था कि पति के ‘गंजेपन’ के कारण उसे अपने रिश्तेदारों में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए अगली तारीख दी गई है।
यह भी पढ़ें: पसंद नहीं आया उम्रदराज पति का… तो पत्नी ने किया ऐसा घिनौना काम, जानकर कांप जाएगी रूह…
यह भी पढ़ें: युवक ने चुनाव लड़ने के लिए उधार ली दोस्त की पत्नी, जीत के बाद बदली नीयत, फिर हुआ कुछ ऐसा
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601