जन्मांक 01- आज का शुभ अंक- 02
जन्मांक 01- आज का शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में अंक 02 व 07 की हेल्प से प्रगति होगी। 07 नामांक का अधिकारी आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- चन्द्रमा कफ जनित रोग से परेशानी दे सकता है।चावल का दान करें।
जन्मांक 02- आज का शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- जॉब में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रहेगी। नामांक 01व 03 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
जन्मांक 03- आज का शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- इस अंक का स्वामी गुरु व भाग्य स्वामी चन्द्रमा जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं।उच्चाधिकारियों के सपोर्ट से जॉब में उन्नति है।
स्वास्थ्य- उदर विकार से कष्ट हो सकता है।
जन्मांक 04 – आज का शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 02 बैंकिंग व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 01 व 03 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।
जन्मांक 05- आज का शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में जन्मांक 02 व 09 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं। किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
जन्मांक 06- आज का शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में उत्कर्ष का दिन है। जॉब में भाग्यांक 02 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- शुगर के मरीज सावधानी बरतें।
जन्मांक 07- आज का शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 02 व 06 के उच्चाधिकारी आपसे खुश रहेंगे। व्यवसाय में प्रगति है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में बीपी के रोगी सावधानी बरतें।
जन्मांक 08 – आज का शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- शनि व केतु मित्र हैं।आज का दिन जॉब में पद परिवर्तन की तरफ प्रयास का है। शनि व चन्द्रमा बहुत जल्द व्यवसाय में कोई न्यू टर्न दे सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।
जन्मांक 09 – आज का शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में चन्द्रमा व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 07 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।मसूर का दान करें।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601