Entertainment

बरेली साउथ ग्लोरी द्वारा वेलेंटाइन थीम पर कपल पार्टी का आयोजन

इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली साउथ ग्लोरी द्वारा वेलेंटाइन थीम पर कपल पार्टी का आयोजन होटल दज जस ब्रांड में किया गया |इस अवसर पर सभी कपल्स ने कई तरह के गेम्स, डांस व रैंप वॉक की |सर प्राइजेस भी रखे गए |गेम्स की विनर बरखा एवं रजनी रही |पर्फेक्ट केमिस्ट्री में सुनील जी एवं मीना जी ,मेड फॉर ईच अदर में वंदिता शर्मा एवं मनी मिश्रा ने प्राइस जीता |अंत में क्लब प्रेसिडेंट शालिनी शर्मा ,सेक्रेट्री वंदिता शर्मा, चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर नीलू मिश्रा ,सीजीआर रजनी, आईएसओ खुशबू ने सभी मेहमानों को उपहार देकर सम्मानित किया|

समारोह में डॉक्टर बबीता ,नूतन चौधरी, बरखा, सुनील, मुक्ता ,सरिता, मणि मिश्रा, अनुपमा ,मीना ,राजेश्वरी , डॉक्टर बंसल ,केएम गुप्ता, डॉ देवेंद्र मिश्रा ,डॉक्टर अरुणेश, अंशु शर्मा ,नवीन जी , डॉक्टर आर. बी चौधरी, अमित कंच, वाईएन शर्मा, मिस्टर समीर एवं विवेक अग्रवाल आदि मौजूद थे|

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button