UP News

एंकर शोभना यादव को मिला टीवी शो ‘मातृभूमि के लिए दिया गया ईएनबीए अवॉर्ड

टीवी शो ‘मातृभूमि के लिए दिया गया …

शोभना (Shobhana Yadav) को यह पुरस्कार देश सेवा करने वाले टीवी शो ‘मातृभूमि के लिए दिया गया है। शोभना एक निजी चैनल पर इस शो की एंकरिंग करती हैं। शोभना यादव मूल रूप से बलिया जिले के हल्दी की रहने वाली हैं। शोभना का जन्म अलीगढ़ में हुआ है।

देश का चर्चित शो…

शोभना यादव (Shobhana Yadav) देश के बड़े और चर्चित पुलिस अधिकारियों में से एक संजीव यादव की पत्नी हैं। ​संजीव बटला एनकाउंटर समेत कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर चुके हैं। शोभना करीब डेढ़ दशक से टीवी पत्रकारिता में सक्रिय हैं। रणनीतिक और सामरिक मामलों पर शोभना की अच्छी पकड़ है।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button