Entertainment

कमल सिंह की धमाकेदार एंट्री के साथ फिल्म अजय आज़ाद की शूटिंग जारी

बाप बेटे की इस धमाकेदार फिल्म के जरिए कमल सिंह भी एक्टिंग के फील्ड में कदम रख रहे हैं

यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव इन दिनों भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त हो गए हैं। इस क्रम में अब प्रमोद प्रेमी यादव की धमाकेदार एक्शन फिल्म “अजय आज़ाद” आने वाली है जिसकी शूटिंग आजकल जोर शोर से चल रही है।

इसकी शूटिंग यूपी के लखनऊ और उन्नाव के आसपास के क्षेत्रों में हो रही है। यह एक सम्पूर्ण परिवारिक कहानी है। फिल्म में सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांच और रोमांस सब कुछ है। यह एक्शन और सस्पेंस से भरपूर एक अलग जोनर की फिल्म बन रही है। इसके निर्देशक नंदकिशोर महतो हैं।

अजय आज़ाद में दूसरे हीरो हैं कमल सिंह, जो पहली बार परदे पर एंट्री करने जा रहे हैं। बाप बेटे की इस अलग सी कहानी में प्रमोद प्रेमी यादव बेटे के रोल में जबकि कमल सिंह बाप के रोल में हैं।

इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और कमल सिंह एक साथ नजर आने वाले हैं। निर्देशक नंदकिशोर महतो की देखरेख में बन रही फिल्म अजय आज़ाद एक परिवारिक फिल्म है जिसे सभी दर्शक परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। इस फिल्म को एक्शन से भरपूर भी कहा जा रहा है।

त्रिकाल मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म अजय आज़ाद के निर्माता विमल यादव, निर्देशक नन्द किशोर महतो, लेखक वेद प्रकाश आर्य, गीतकार कुलदीप सिंह, संगीतकार कृष्णा बेदर्दी, छायाकार डी केशर्मा, नृत्य निर्देशक सागर, एक्शन डायेक्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर रामबाबू हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, कमल सिंह, प्रियंका राय, अंजलि सिंह, मुस्कान खान, ज्ञान आर्य, प्रदीप कुमार, मोहित यादव, रूपेश, अनिल विश्वकर्मा, इमरान, मुस्तकीम आदि हैं।

आपको बता दें कि यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव और निर्देशक नंदकिशोर महतो की जोड़ी इससे पहले फिल्म वीर अर्जुन जैसी सफल फिल्म दे चुकी है। वीर अर्जुन बिहार और गुजरात में हिट रही है और अब यह हिट जोड़ी लेकर आ रही है “अजय आज़ाद”।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services