श्री गणेश उत्सव मण्डल,चौक कमेटी की एक बैठक
आगामी दिनों में गणेश चतुर्थी 7 सितंबर 2024 से 13 सितंबर 2024 तक मनाये जाना सुनिश्चित हुआ श्री गणेश उत्सव मण्डल,चौक कमेटी की आज एक बैठक हुई !
सर्व सम्मति से नयी कमेटी की स्थापना हुई क्योंकि कमेटी के अध्यक्ष व कार्यकारिणी की समय सीमा तीन वर्ष होती है जिसके पूर्ण होने पर नयी कमेटी में
अध्यक्ष – विकास पाटील
वरिष्ठ महामंत्री – सचिन माली
कोषाध्यक्ष – विष्णू चव्हाण
सह – कोषाध्यक्ष – विनायक पाटील जी की नियुक्ती की गयी
कार्यक्रम सुचारु रूप से कैसे किया जाये नये कार्यक्रम व उत्साह से उत्सव कैसे हो विस्तृत चर्चा हुई !
नयी कमेटी सभी सदस्य की राय लेकर सर्वसम्मति से निर्णय ले ऐसा सुझाव संयोजक उमेश कुमार पाटील द्वारा नयी कमेटी को दिया गया मीटिंग मे गजानन पाटील , सागर जाधव, विश्र्वास पाटील,पांडुरंग राऊत, सचिन माली, किसन डीसले, विष्णू चव्हाण, संदीप पवार, पोपट घोडके, प्रकाश जाधव, चंदु, वैभव समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601