Life Style

इतनी उम्र में महिलायें इस काम को करने के लिए रहती है बेहद बेताब, आप भी जानिए…

इतनी उम्र में महिलायें इस काम को करने के लिए रहती है बेहद बेताब, आप भी जानिए...

एक सर्वे में बताया गया था कि पुरुषों की सेक्स के लिए परफेक्ट उम्र 18 साल होती है। 35 से 40 साल की उम्र में महिलाओं की कामेच्छा बहुत बढ़ जाती है।

यह सब मनुष्य में उनके सेक्सुअल हार्मोन्स के विकसित होने के कारण होता है। जब पुरुष या महिला में ये हार्मोन्स विकसित होते है तो उन्हें सेक्स करने की तलप मचती है।

स्टडी के मुताबिक, सेक्स के ‌लिए सही उम्र 30 ना होकर 20 है। ससे पहले हुए एक सर्वे में ये बात सामने आई थी कि महिलाएं 28 की उम्र में सेक्स को सबसे ज्यादा एन्जॉय करती हैं और पुरुष 31 की उम्र 31 वर्ष बताई गयी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं की सेक्स इच्छा 35 से 40 के बीच पीक पर होती है। सर्वें में 17 फीसदी महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने माना कि 35 से 40 की उम्र में वे सेक्स को सबसे ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं।

इसी उम्र की 36 फीसदी महिलाओं कि कहना है कि वे सप्ताह में में दो से तीन बार सेक्स करती हैं और 20 फीसदी महिलाओं ने माना कि वे सप्ताह में चार से छः बार सेक्स करती हैं।

यह भी पढ़ें: सांप ने डसा तो उसे मारकर उतारी खाल, दूध-मसालों के साथ पकाया और खा गया; देखें खौफनाक Video

यह भी पढ़ें: दो टाइगर के बीच हुई भयंकर जंग, दहाड़ से गूंज उठा जंगल; देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो…

 

Related Articles

Back to top button