Uttar Pradesh

Panda का मुखौटा लगा हाइवे पर नंगा दौड़ने लगा युवक, फिर जो हुआ, Video वायरल

अमेरिका के ओहियो में एक शख्‍स ने हैरान कर देने वाली अजीबो-गरीब हरकत की। ये शख्‍स पूरी तरह से नग्‍न था और स्‍केटिंग शूज पहने हाथ में सेल्‍फी स्टिक लेकर दौड़ रहा था। इतना ही नहीं, इसने चेहरे पर पांडा (Panda ) का मुखौटा भी लगाया हुआ था।

ये भी पढ़ें..5 जनवरी से सभी पुलिस के सभी अफसरों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक…

लोग इसकी ये हरकत देखकर हक्‍के बक्‍के रह गए। सड़क पर न्‍यूड (Nude) होकर दौड़ते इस शख्‍स की वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि इसने ऐसा क्‍यों किया। (Panda ) इस स्‍टंट से सड़क पर आने जाने वाले लोगों को परेशानी हुई।

साथ ही ओहियो परिवहन विभाग की दिक्‍कत भी बढ़ गई। दरअसल, जहां ये शख्‍स स्केटिंग शूज पहनकर दौड़ रहा था, उस नेशनल हाइवे पर पैदल चलने वालों को आने-जाने की इजाजत नहीं है।

..ये भी पढ़ें..हैवानियतः पति के सामने नेपाली महिला के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप, इसके बाद जो हुआ…

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button