पहले दुष्कर्म फिर चुन्नी से गला घोंटकर हत्या’, मासूम से हैवानियत का आरोपित एनकाउंटर में गिरफ्तार; कबूला गुनाह

जिस बच्ची की मौत को सभी पेट में दर्द का कारण मान रहे थे उसके साथ दुष्कर्म हुआ था। गला घोंटकर उसे मारा था। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात पता लगी तब पुलिस ने परिवार पर दबाव डाला तो उन्होंने पड़ोस के ही रघुवीर पर संदेह जताते हुए शिकायती पत्र दिया। हत्या आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया और उसने जुर्म कबूल किया।
- पूछताछ में आरोपित ने स्वीकारा, उसी ने दिया था घटना को अंजाम
- शराब के नशे में छत से बच्ची के कमरे में उतरा, विरोध पर दबा दिया गला
जागरण संवाददाता, बरेली। 11 वर्ष की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। बेटी की हत्या के बाद बच्ची की मां ने मोहल्ले के ही रघुवीर के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई थी।
आरोप था कि उसी ने बेटी की हत्या की। पूछताछ में आरोपित ने इस घटना को स्वीकार भी लिया है। कहा कि उसने पहले दुष्कर्म किया और जब बच्ची ने विरोध किया तो उसी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने वह चुन्नी भी उसके पास से बरामद कर ली है।
शाहजहांपुर का मूल निवासी वंचित जाति का परिवार कुछ समय से फरीदपुर में किराए पर रहकर मजदूरी करने लगा था। शनिवार शाम को परिवार के सदस्य होली मिलने गए थे, उनकी 11 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। रात में भाई घर लौटा तो अंदर से दरवाजा बंद था, अंदर जाकर देखा तो बहन मृत पड़ी थी। इसी बीच एक्स पर हेल्प टू आल (सबकी मदद) एकाउंट से पुलिस को सूचना दी गई कि बच्ची को मार दिया गया है। तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी।
पुलिस को बता रहे थे बीमार थी बेटी
पुलिस के अनुसार, स्वजन ने कहा कि वह काफी समय बीमार थी। पेट में अक्सर दर्द होता था। संभव है कि बीमारी से मृत्यु हुई हो, उसका पोस्टमार्टम भी नहीं कराना चाहते हैं। इसके बावजूद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तब दुष्कर्म व हत्या की बात सामने आई। उसे कोई नशा देने की आशंका में विसरा भी सुरक्षित किया गया है। एक्स पर पोस्ट करने वाले युवक को हत्या एवं दुष्कर्म की सटीक जानकारी कहां से मिली? इसके लिए पुलिस ने एक्स यूजर की तलाश शुरू कर दी।
पोस्टमार्टम के बाद भी नहीं चाहते थे एक्शन
पता चला कि वह शाहजहांपुर का निवासी है और मृतक बच्ची उसकी दूर की रिश्तेदार लगती थी। उसके परिवार के लोगों ने ही उसे जानकारी दी थी। इसलिए उसने पोस्ट किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी स्वजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे। पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के लिए उन्हें थाने बुलाया तो उन्होंने पड़ोस के ही रघुवीर पर संदेह जताते हुए शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने मामले में तत्काल प्राथमिकी पंजीकृत की और रघुवीर को पकड़ने पहुंची, लेकिन उस वक्त वह वहां से फरार हो चुका था।
रघुवीर को पकड़ने का किया प्रयास
पुलिस को सूचना मिली कि, रघुवीर हाईवे के किनारे पदारतपुर रोड पर खड़ा है और वहां से भागने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर पुलिस जब पदारतपुर मोड़ पहुंची और घेराबंदी कर रघुवीर को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबावी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई तो एक गोली रघुवीर के पैर में लगी। पूछताछ में उसने स्वीकार लिया कि उसी ने बच्ची की हत्या की थी।
शराब के नशे में था रघुवीर, छत से कूदकर पहुंचा
पुलिस की पूछताछ में रघुवीर ने बताया कि उसका बच्ची के घर पहले से आना-जाना था। जब भी उसे कहीं आलू खोदने या दिहाड़ी पर कोई काम मिलता तो उसकी मां को अपने साथ ले जाता था। आरोपित रघुवीर हलवाई का भी काम करता था। इसलिए कहीं किसी शादी-बरात में जाता तो वहां खाना आदि भी बांधकर ले आता और मृतक के परिवार को भी दे दिया करता था। जिससे दोनों के बीच में काफी अच्छी जान-पहचान हो गई थी। पहचान की वजह से घर पर आने में भी कोई समस्या नहीं होती थी।संबंधित खबरः 11 साल की लड़की की नेचुरल डेथ बता रहे थे स्वजन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया सच; हैरान रह गए सभीशनिवार को रघुवीर ने जमकर शराब पी। नशे की हालत में शाम करीब चार बजे वह छत से बच्ची के घर में घुस गया। चूंकि वह उसे पहले से जानती थी इसलिए कोई शोर शराबा नहीं हुआ। आरोपित ने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो उसने उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।ये भी पढ़ेंः हवा में झूल गए श्रद्धालु, मचने लगी चीख-पुकार; बरसाना में आपस में टकराईं रोप-वे की 3 ट्रॉलियाें ने फैलाई दहशत
घर आकर पत्नी को बताई पूरी कहानी
बच्ची की हत्या करने के बाद वह घर आया तो उसने पूरी कहानी अपनी पत्नी को बता दी। यह सुनकर पत्नी के पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। इस बात पर दोनों में झगड़ा भी हुआ चूंकि हत्यारोपित उसका पति था। इसलिए वह शांत रही और किसी से कुछ भी नहीं कहा। जब मोहल्ले में बच्ची की मौत की सूचना फैली तो रघुवीर की पत्नी भी उसे देखने पहुंची। पुलिस ने जब दोनों लोगों से अलग-अलग पूछताछ शुरू की तो कहानी साफ हो गई।
घटना के बाद मृतक बच्ची की मां के शिकायती पत्र पर आरोपित के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी लिखी गई। पुलिस टीमें जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो उसके पैर में गोली लगी। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। -अंशिका वर्मा, एसपी साउथ।
अपने बच्चों के साथ भी करता था गलत हरकत
आरोपित की पत्नी ने पुलिस को बताया कि आरोपित पूर्व में भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। उससे कई बार मना किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं। कई बार वह अन्य छोटे बच्चों के साथ भी इस तरह की हरकत करता था उन्हें बेड टच करता, हालांकि दुष्कर्म उसने इसी बच्ची के साथ किया था।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601