Government

01. दिसंबर को एड्स डे पर जागरूकता कैंप…

01. दिसंबर को एड्स डे पर जागरूकता कैंप...

इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की अध्यक्ष डॉ मधु गुप्ता द्वारा 1 दिसंबर को एड्स डे पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में आए लोगों पर बताया गया कि कैसे एड्स से बचा जा सकता है और समय पर इसकी जांच भी करानी चाहिए खासतौर से गर्भवती महिलाओं को शुरू के 3 महीने के अंदर एड्स की जांच करवानी चाहिए इस कैंप का आयोजन सीबीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया यहां पर आए ज्यादा लोग गांव के थे जिनके लिए यह जागरूकता कैंप अत्यंत महत्वपूर्ण है
    इसी के साथ कैंप मे मास्क  एवं  सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया
 इस कैंप में  क्लब के सदस्य  अफजा,डॉ रुचि जौहरी,डॉक्टर प्रगति जैन, डॉक्टर माया फुलेरा,अनीता वर्मा, दुर्गेश, कमलेश वैश्य, माधवी गुप्ता और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ भारती,राशिद एवं अन्य स्टाफ का सहयोग रहा|

Related Articles

Back to top button
Event Services