Government

सृजन वैलफेयर सोसायटी ने में बांटें सैनिटरी नैपकिन, महिलाओं और बच्चियों को सिखाएं आत्मरक्षा के गुर …

सृजन वैलफेयर सोसायटी ने में बांटें सैनिटरी नैपकिन, महिलाओं और बच्चियों को सिखाएं आत्मरक्षा के गुर ...

सृजन वैलफेयर सोसायटी की टीम ने स्लम एरिया में बांटें सैनिटरी नैपकिन। महिलाओं और बच्चियों को सिखाएं आत्मरक्षा के गुर।
बरेली। मिशन नारी शक्ति  अभियान के अंतर्गत रविवार कोसृजन वैलफेयर सोसायटी ने डेलापीर स्थित स्लम बस्ती सैनिटरी नैपकिन बांटें। साथ ही वहां की बच्चियों और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए। अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने कहा  में की अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने जानकारी दी कि मिशन शक्ति पर लगातार काम सृजन वैलफेयर सोसायटी द्वारा जारी है।इसी कड़ी में हम सभी महिलाओं ने आज यहां स्लम बस्ती में रहने वाली महिलाओं को जागरूक किया है। उन्हें महिला हैल्प लाइन नंबरों की जानकारी देने के साथ ही आत्मरक्षा का भी परीक्षण आज हमने दिया है। इसीलिए सृजन वैलफेयर सोसायटी ने अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने सभी महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ शपथ भी दिलाई कि बेटों और बेटियों में कोई भेदभाव नहीं रखेंगे। बेटों को भी अनुशासन और मर्यादा के संस्कार देंगे। ताकि बढ़ते अपराधों पर अंकुश लग सके। इस योजना पर नौ दिन क्या क्या कार्य करने हैं,इसकी पूरी योजना टीम ने बना ली है।
आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना के अलावा उपाध्याक्ष चित्रा जौहरी, सचिव रीमा अग्रवाल , मीडिया प्रभारी एकता सक्सेना, कोषाध्यक्ष सौम्या स्वामी,प्रीति, राखी, शबाना, अमिता, शालिनी कौशिक आदि भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button
Event Services