Uttarakhand

रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटरमार्ग पर हुआ सड़क हादसा, खाई में गिरी बारातियों से भरी गाड़ी

बारातियों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए। एक गंभीर घायल को हायर सेंट रेफर कर दिया है। गुरुवार को रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटरमार्ग पर बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन मोहनखाल आरुखर्क के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।

वाहन में चालक समेत 11 लोग सवार थे, जिनमें से एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि 10 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। वाहन खाई में एक पेड़ पर अटक गया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया गया है। पोखरी के थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि रुद्रप्रयाग जनपद के क्यूड़ी मल्लास गांव से बारातियों को लेकर वाहन थालाबैड़ गांव जा रहा था। वाहन में सभी बच्चे सवार थे। वाहन के मोहनखाल के समीप आरुखर्क में पहुंचने पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। वहां से 108 वाहन की मदद से उन्हें सीएचसी पोखरी में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में अंशुल नेगी (15) पुत्र पुष्कर सिंह, निवासी क्यूड़ी मल्लास के सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि अंशुल रावत, हिमांशु नेगी, आर्यन नेगी, अंकुश नेगी, मनोज नेगी, दीपांशु, नवीन, प्रियांशु टम्टा, प्रतीक नेगी और पीयुश राणा, निवासी जरमाण, रुद्रप्रयाग को हल्की चोटें आई हैं।  

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services