Religious

रक्षाबंधन का पावन पर्व पर राशि के अनुसार अपने भाई को बांधे राखी, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

रक्षाबंधन का पावन पर्व आने वाला है। यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते के प्यार को दिखाता है। हर साल इस पर्व को सावन मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को मनाया जाता है। अब इस साल यह पावन पर्व 22 अगस्त 2021 को मनाया जायेगा। ऐसे में राखी के दिन बहनें अपने भाई की रक्षा और मंगल की कामना लिए उसकी कलाई में राखी बांधती हैं। अब हम आपको ज्योतिष के अनुसार बताने जा रहे हैं आप किस रंग की राखी अपने भाई को बांधे जिससे उसके जीवन में सुख ही सुख आए। जी दरअसल ज्योतिष के अनुसार हर एक राशि के लिए एक शुभ रंग निर्धारित है, जो उसके लिए जीवन में खुशहाली, प्रगति, सुख–समृद्धि और ऊर्जा का कारक होता है। अब हम आपको बताते हैं राशि के अनुसार अपने भाई को किस रंग की राखी बांधे।

मेष- अगर आपके भाई की राशि मेष है तो आप उसे राखी के दिन लाल रंग की राखी बांधे। जी दरअसल इस रंग की राखी उसके जीवन में शुभता और समृद्धि लेकर आएगी।

वृषभ- अगर आपके भाई की राशि यह है तो उसे सफेद रंग के धागे वाली राखी बांधे और उसे खोए से बनी सफेद रंग की मिठाई खिलाएं।

मिथुन – अगर आपके भाई की राशि यह है तो आप उसे हरे रंग की राखी बांधे। हरे रंग की राखी उसके लिए बहुत लकी साबित होगी।

कर्क – यदि आपके भाई की राशि कर्क है तो आप उसे सफेद अथवा पीले रंग की राखी बांधें। 
सिंह – अगर आपके भाई की राशि यह है तो आप उसे लाल और पीले रंग की राखी बांधे।

कन्या- अगर आपके भाई की राशि मिथुन है तो आप उसे हरे रंग की राखी बांधें। 
तुला – अगर आपके भाई की राशि तुला है तो आप उसके लिए सफेद रंग की राखी लें और सफ़ेद ही मिठाई खिलाएं।

वृश्चिक- अगर आपके भाई की राशि वृश्चिक है तो आप उसके लिए लाल या गुलाबी रंग की राखी बांधे।
धनु – अगर आपके भाई की राशि धनु है तो आप उसे पीले या गोल्डन रंग की राखी बांधे।

मकर- अगर आपके भाई की राशि मकर है तो आप उसके लिए नीले रंग की राखी खरीदें। 

कुंभ- अगर आपके भाई की राशि कुंभ है तो आप उसके लिए भी नीले रंग की राखी लें।

मीन – अगर आपके भाई की राशि मीन है तो आप उसके लिए पीले या फिर गोल्डन कलर की राखी लें और पीली मिठाई खिलाएं।

Related Articles

Back to top button
Event Services