Uttar Pradesh

यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2022: फ्री कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी ,देखें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम बुधवार को घोषित कर दिया। निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार ने बताया कि सिविल सेवा (प्रारंभिक), राज्य सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई है। जेईई प्रवेश परीक्षा की तारीख 18 मई है। नीट प्रवेश परीक्षा की तिथि 19 मई है। सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा (प्रारंभिक) की प्रवेश परीक्षा 21 मई है। निदेशक ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 25 मई को बेवसाइट abhyuday.up.gov.in पर प्रकाशित कर दिया जाएगा। कोचिंग सत्र संचालन की 10 जून से किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में कई ऐसे छात्र हैं जो कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की है। योगी सरकार द्वारा आइएएस, आइपीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह योजना शुरू की है। योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। चयनित कैंडिडेट को फ्री टेबलेट भी दिया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल

  • जेईई प्रवेश परीक्षा 18 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे तक
  • नीट प्रवेश परीक्षा 19 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे तक
  • एनडीए, सीडीएस की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा 20 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे तक
  • सिविल सेवा की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा 21 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे तक
  • प्रवेश परीक्षा के परिणाम 25 मई को जारी होंगे
  • कोचिंग सत्र संचालन की तारीख 10 जून

रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया

  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए पंजीकरण छात्र आनलाइन कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज पर ‘पंजीकरण करें’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • पंजीकरण बटन दबाने पर एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां आपको आनलाइन अथवा आफलाइन मोड में पंजीकरण के लिए पाठ्यक्रम का चयन करना होगा। आपके पाठ्यक्रम चुनने के बाद एक एनरोलमेंट फार्म खुल जाएगा।
  • यहां सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर, ईमेल आई डी, डिवीजन, क्वालिफिकेशन, एड्रेस दर्ज कराना है।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा। यहां आपको मांगी गई जानकारियां भरकर वेरीफाई कराना होगा।
  • आपकी जानकारी सफलतापूर्वक सत्यापित होने के साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services