Uttar Pradesh

यूपी- घने कोहरे और खराब मौसम के चलते अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों को किया गया निरस्त

यूपी में घने कोहरे और खराब मौसम से होने वाली परिचालन के दिक्क्तों को देखते हुए दो दिसम्बर से 28 फरवरी 2023 तक अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों को निरस्त किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।

देखें लिस्ट
– 02 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 05156 गोरखपुर-छपरा और 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी। 
– 02 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 05093 गोरखपुर-गोण्डा और 05094 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी। 
– 02 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज और 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल निरस्त रहेगी। 
– 02 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 05036 नकहा जंगल-सीवान और 05035 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी। 
– 03 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 05469 गोरखपुर-नौतनवा और 05470 नौतनवा-नकहा जंगल अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी। 
– 03 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 05471 नकहा जंगल- नौतनवा और 05472 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी।

वहीं गोण्डा स्टेशन पर वाशेबल ऐप्रन के चलते यातायात ब्लाक लिया गया है। इसकी वजह से कुछ ट्रेनों को डायवर्ट को कुछ को शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज सिंह ने दी है।

मार्ग परिवर्तन 
– दरभंगा से 02 दिसम्बर से 05 जनवरी तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। 
– नई दिल्ली से 02 दिसम्बर से 05 जनवरी तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के स्थान पर बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 
– बरौनी से 02, 03 दिसम्बर, को तथा 09 दिसम्बर से 05 जनवरी, तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
– नई दिल्ली से 03, 04 दिसम्बर को तथा 10 दिसम्बर से 06 जनवरी तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के स्थान पर बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

शार्ट टर्मिनेशन 
– गोरखपुर से 02 दिसम्बर से 05 जनवरी तक चलने वाली 05031 गोरखपुर-गोण्डा स्पेशल गोण्डा के स्थान पर मनकापुर में यात्रा समाप्त करेगी। 
– गोरखपुर से 02 दिसम्बर से 05 जनवरी तक चलने वाली 05447 गोरखपुर-गोण्डा स्पेशल गोण्डा के स्थान पर सुभागपुर में यात्रा समाप्त करेगी। 
– आसनसोल से 06 दिसम्बर से 04 जनवरी तक चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस गोण्डा के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी। – हैदराबाद से 02 से 30 दिसम्बर, तक चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर में यात्रा समाप्त करेगी।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services