Government

मानसून सत्र: संसद में विपक्ष का जारी हंगामा, फिर स्थगित हुई लोकसभा और राज्यसभा

नई दिल्ली: मंगलवार को भी संसद में विपक्ष का रवैया कायम रहा. लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में विपक्ष के सांसदों ने जमकर नारेबाजी की. उच्च सदन में विपक्षी सांसद, हाथों में पोस्टर लेकर वेल तक पहुंच गए. भारी हंगामे के बीच राज्यसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. वहीं, लोकसभा में नारेबाजी के बीच कुछ देर कामकाज हुआ, किन्तु लगातार हो रहे हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया.

इससे पहले, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा. विपक्षी सांसद वेल तक पहुंच गए. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन चलने देने का अनुरोध भी किया, साथ ही राज्यसभा अध्यक्ष ने भी सख्त लहजे में हंगामा कर रहे सांसदों से हाउस चलने देने की बात कही, मगर विपक्षी सांसद नहीं माने, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई. 

भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष सदन नहीं चलने दे रहा है, ये संसद और संविधान का अपमान है, लोकतंत्र का अपमान है, जनता का अपमान है. वहीं, राहुल गांधी ने चाय पार्टी के बाद सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेसी सांसद व दूसरे दलों के सांसद भी कॉन्सटीट्यूशन क्लब से संसद तक साइकिल चलाते हुए पहुंचे.

Related Articles

Back to top button
Event Services