Education

महिला उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, तुरंत करें अप्लाई

भारतीय सेना में करियर बनाने एवं देश सेवा के सपने देखने वाली महिलाओं के पास बेहतरीन मौका है। भारतीय सेना ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस-2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इसके तहत चार वर्ष के बीएससी नर्सिंग कोर्स तथा ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात् उम्मीदवार को सेना में स्थाई या शॉर्ट सर्विस कमिशन मिल जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक – 17 फरवरी 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 10 मार्च 2021
परीक्षा की दिनांक- अप्रैल 2021

आवेदन शुल्क:
आवेदन करने वालों उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है।

शैक्षणिक योग्यता:
मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए उम्मीदवार को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी तथा अंग्रेजी में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इस परीक्षा में 12वीं की बोर्ड की परीक्षा दे रही छात्राएं भी सम्मिलित हो सकती हैं।

आयु सीमा:
उम्मीदवार का जन्म एक अक्टूबर 1996 से 30 सितंबर 2004 के बीच हुआ हो।

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को चयन के लिए सबसे पहले ऑब्जेक्टिव टाइप कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होगी। यह 90 मिनट की होगी। इसमें अंग्रेजी, बायोलॉजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री और जनरल इंटेलीजेंस के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें प्राप्त हुए अंकों की मेरिट के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन दोनों परीक्षाओं में मिले अंकों को जोड़कर तैयार की गई मेरिट के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन:
-सबसे पहले भारतीय सेना के पोर्टल joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
-इसके होमपेज पर Officers entry apply/login पर क्लिक करें।
-पहले से पंजीकरण किया है तो यूजर आईडी तथा पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
-इसके पश्चात् continue बटन पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन पेज पर आवश्यक डीटेल भरकर submit पर क्लिक कर दें।
-अब आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा उसे डालें तथा submit बटन क्लिक करें।
-अब बचे हुए कॉलम को भरें और आगे बढ़ने के लिए Save बटन दबाएं।
-तत्पश्चात आगे दिए निर्देशों का पालन करते जाएं।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: 
http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10601_20_2021b.pdf

Related Articles

Back to top button
Event Services