Uttar Pradesh

बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिए चार परियोजनाओं हेतु अनुमोदित धनराशि के सापेक्ष केंद्रांश के रूप में 49.32 लाख रुपए स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में ग्रामीण पेयजल योजनाओं हेतु 83.21 लाख रुपए की लागत की अनुमोदित चार परियोजनाओं के सापेक्ष केंद्रांश के रूप में 49.92 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में नियोजन विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है।

इन परियोजनाओं में जनपद सिद्धार्थनगर के ब्लॉक बढ़नी के ग्राम सूर्जी में तीन अदद सौर ऊर्जा आधारित दोहरे पंप सहित टी0टी0एस0पी0 के निर्माण कार्य हेतु 13.61 लाख रुपए, ब्लॉक शोहरतगढ़ के ग्राम खुनुवा में दो अदद सौर ऊर्जा आधारित दोहरे पंप सहित टी0टी0एस0पी0 के निर्माण कार्य हेतु 9.08 लाख रुपए व ग्राम रेहरा में चार अदद सौर ऊर्जा आधारित दोहरे पंप सहित टी0टी0एस0पी0 के निर्माण कार्य हेतु 18.15 लाख रुपए तथा ब्लॉक बर्डपुर के ग्राम ककरहवां में दो अदद सौर ऊर्जा आधारित दोहरे पंप सहित टी0टी0एस0पी0 के निर्माण कार्य हेतु   9.08 लाख रुपए जारी किए गए हैं।

जारी आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी द्वारा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा और इसके लिए कार्यदाई संस्था से प्रभावी समन्वय स्थापित किया जाएगा। कार्य को निर्धारित विशिष्टियों तथा मानकों के अनुरूप गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा। कार्य की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कार्यदायी संस्था उत्तरदायी होगी। पूर्ण किए गए कार्यों का नियोजन विभाग द्वारा नामित थर्ड पार्टी निरीक्षणकर्ता टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। धनराशि के सापेक्ष व्यय एवं कार्य की भौतिक प्रगति का विवरण प्रत्येक माह की 7 तारीख तक नियोजन विभाग को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services