National

बीते 24 घंटो में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए मामले आये सामने, 101 लोगों की गई जान

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12,881 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,50,201 हुई है। देश में 101 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,014 हो गई है।



देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,37,342 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,06,56,845 है। वहीं देश में कुल 94,22,228 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में बुधवार (17 फरवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20,87,03,791 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,26,562 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

दिल्ली में 134 नए मामले
दिल्ली में आज 134 नए #COVID19 मामले और 75 रिकवरी दर्ज़ की गई। यहां पर कुल मामले 6,37,315, कुल रिकवरी 6,25,343, मृत्यु 10,894 और सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,078 है।

मिज़ोरम में आए 3 नए केस
मिज़ोरम सरकार की सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,399 है जिसमें 20 सक्रिय मामले, 4,369 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services