Life Style

बालों को दोगुनी तेजी से बढ़ने के लिए हेयर आयल के साथ इस चीज का करें इस्तेमाल

एलोवेरा एक शक्‍तिशाली पौधा है, जो त्‍वचा की कई समस्याओं का समाधान है वहीं यह त्वचा को पोषित करने का भी काम करता है। एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई काफी मात्रा में पाए जाते हैं। ये सभी हेल्दी सेल ग्रोथ को प्रोमोट करते हैं और बालों को चमकदार बनाते हैं। इसमें मौजूद विटामिन बी 12 और फोलिक एसिड बालों को गिरना रोकने में मददगार होते हैं।



एलोवेरा से आप बालों के लिए तेल भी बना सकती हैं। यह तेल इस पौधे से नहीं निकलता, बल्‍कि आपको इसे अन्‍य प्रकार के तेल के साथ मिलाकर बनाना होगा। एलोवेरा के साथ जैतून का तेल, जोजोबा तेल, अरंडी या नारियल का तेल मिलाया जा सकता है। लेकिन आप चाहें तो इसमें नारियल का तेल मिक्‍स कर सकती हैं क्‍योंकि वह हर घर में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। एलोवेरा और नारियल तेल का मिश्रण आपकी त्वचा और बालों की कोशिकाओं को फिर से जीवंत करता है। इस तेल को लगाने से त्वचा में निखार आता है और फाइन लाइन भी दूर होती है। बालों और स्‍कैल्‍प पर इसका इस्तेमाल करने से उनमें मजबूती आती है और रूसी से भी मुक्‍ति मिलती है।

एलोवेरा हेयर ऑयल के फायदे –

बालों को बढ़ाए


जब आप सिर पर ऐलोवेरा लगाते हैं, तो स्‍कैल्‍प का ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है। यह स्‍कैल्‍प को साफ करता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है और हेयर लॉस की समस्‍या कम होती है।

बालों का गिरना रोके

एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई होता है। इन तीनों विटामिन बालों की कोशिकाओं को मजबूत बनाते हैं, जिससे बाल दुबारा रिपेयर होते हैं और उनका गिरना रुकता है। एलोवेरा जेल में विटामिन बी -12 और फोलिक एसिड भी शामिल है।

रूसी और खुजली को दूर करे

एलोवेरा बालों से रूसी का सफाया भी करता है। 1998 के एक अध्ययन में पाया गया कि एलोवेरा स्‍कैल्‍प की खुजली को हल करने में मदद करता है, जो रूसी का कारण बनती है। इसमें पाए जाने वाले फैटी एसिड में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।

गंजापन दूर करें

एलोवेरा गंजापन दूर करने में भी असरदार है। इसमें नए बाल उगाने के गुण भी होते हैं। इसके लिए एलोवेरा को आप शैंपू की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑयली स्कैल्प से छुटकारा

एलोवेरा लगाने से ऑयली स्कैल्प की समस्या से छुटकारा मिलता है, क्योंकि इसमें ऐसे गुण होते हैं जो बालों से मौजूद तेल की अतिरिक्त मात्रा को नियंत्रित करता है।

एलोवेरा ऑयल बनाने की सामग्री –

1 एलोवेरा की पत्ती
आधा कप नारियल का तेल

बनाने की विधि-


– सबसे पहले एलोवेरा की ताजी पत्‍ती लें और उसे अच्छी तरह से साफ कर लें।
– अब एक तेज चाकू से पत्‍ती की बाहरी परत को सावधानी से काटें।
– इसके बाद, अंदर के जेल को अच्छी तरह से निकालें।
– नारियल के तेल के साथ जेल मिलाएं।
– इसके अलावा अगर आप चाहें तो इन्‍हें एक साथ मिलाकर ब्लेंडर में भी डाल सकती हैं।

आप इस तेल का उपयोग बालों और त्वचा दोनों के लिए मॉइस्चराइजर, हेयर मास्क या हेयर ऑयल के लिए इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services