National

प्रधानमंत्री मोदी पांच फरवरी को 11वीं सदी के संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच फरवरी को 11वीं सदी के संत और समाज सुधारक रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस प्रतिमा को ‘स्टैच्यू आफ इक्वैलिटी’ नाम दिया गया है। प्रतिमा शहर के बाहरी इलाके शमशाबाद में 45 एकड़ के परिसर में स्थित है।

आयोजकों ने गुरुवार को बताया, रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती के मौके पर दो फरवरी से कार्यक्रम शुरू होंगे। ‘समारोहम’ के तहत सामूहिक मंत्र-जाप और 1035 यज्ञ जैसी आध्यात्मिक गतिविधियों का आयोजन तय किया गया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और आध्यात्मिक गुरु चिन्ना जियार स्वामी कार्यक्रम के सहआयोजक होंगे। दूसरी प्रतिमा मंदिर के भीतर रखी जाएगी, जो संत के 120 सालों की यात्रा की याद में 120 किलो सोने से बनाई गई है। इसका अनावरण राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द 13 फरवरी को करेंगे।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services