Education

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के हजारों अभिभावकों के बैंक खातों में आए 1000-1000 रुपये,अभी भी 26 हजार बच्चों को धनराशि का इंतजार

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण में 29 हजार अभिभावकों के खातों में धनराशि भेज दी है। अब अभिभावक छात्रों के लिए सर्दी में स्वेटर, जूते-मोजे समेत पूरी यूनिफार्म और बैग खरीद सकेंगे। सत्यापन पूरा न होने से जिले में करीब 55 हजार बच्चों को यूनिफार्म की धनराशि नहीं मिल पा रही थी। अभी भी 26 हजार बच्चों को धनराशि का इंतजार है। करीब 37 हजार के खातों में पहले चरण में धनराशि आ गई है।

यूनिफार्म धनराशि मिलने में हो रही देरी के मामले को दैनिक जागरण ने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस बार विभाग द्वारा सीधे अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजी जा रही है। इसके लिए अभिभावकों को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) पोर्टल के माध्यम से बैंक खातों और आधार कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है। अभिभावकों को सितंबर माह के अंत तक ड्रेस मिलनी थी, लेकिन 15 दिसंबर के बाद भी केवल 40 फीसद को मिल सकी थी। जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने करीब 29 हजार छात्रों के खातों में धनराशि भेज दी है। हालांकि, अभी भी करीब 26 हजार छात्रों को धनराशि मिलने के इंतजार है।

धर्मेंद्र सक्सेना (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतम बुद्धनगर) का कहना है कि करीब दो तिहाई अभिभावकों के खातों में धनराशि पहुंच चुकी है। कुछ अभिभावकों के आधार और बैंक खातों में त्रुटि है। इसके चलते सत्यापन में परेशान आ रही है। इसको जल्द दुरूस्त कर शासन को भेज दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Event Services