National

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले,24 घंटे में 2827 लोग हुई संक्रमित, 24 मरीजों की हुई मौत

देश में कोरोना के मामलों (Corona Cases in India) में लगातार गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,827 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 3,230 लोग रिकवर हुए हैं। हालांकि, इस दौरान 24 लोगों की मौत भी हुई है। एक्टिव केस भी लगातार कम हो रहे हैं। एक्टिव केस घटकर अब 19,067 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 427 सक्रिय मरीज कम हुए हैं।

24 लोगों की मौत

कोरोना वायरस के 24 लोगों की मौत भी हुई है। मृतकों में 17 लोग केरल, दो उत्तर प्रदेश और दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र से एक-एक व्यक्ति है। मंत्रालय ने बताया कि मृतकों का आंकड़ा 5 लाख 24 हजार 181 पहुंच गया है। कोरोना से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में अब तक कोविड के कारण 1 लाख 47 हजार 850, केरल में 69,342, कर्नाटक में 40,105, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,184, यूपी में 23,513 और पश्चिम बंगाल में 21,203 लोगों की मौत हो चुकी है।

लगातार तीसरे दिन 3 हजार से कम मामले

बता दें कि ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के 3 हजार से कम मामले आए हैं। इससे पहले, 9 मई को 2,288 और 10 मई को 2,897 मामले सामने आए थे। देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 31 लाख 13 हजार 413 मामले सामने आ चुके हैं।

0.60 फीसदी हुई डेली पाजिटिविटी दर

मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमितों की तुलना में एक्टिव केस अभी 0.04 फीसदी है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.74 फीसदी हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमितों की तुलना में एक्टिव केस अभी 0.04 फीसदी है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.74 फीसदी हो गई है। डेली पाजिटिविटी दर 0.60 फीसदी हो गया है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 0.72 फीसदी है।

Related Articles

Back to top button
Event Services