National

दिल्ली में एक बार फिर बढ़े सीएनजी के दाम, जानें अपने शहर में प्राइस

 दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दामों में एक बार फिर वृद्धि हुई है। जहां राजधानी में सीएनजी के दाम प्रति किलो दो रूपये की वृद्धि हुई है। इससे दिल्ली में सीएनजी 75.61 रुपये प्रति किग्रा हो गई है। इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी दो रूपये की वृद्धि होने से सीएनजी 78.17 रूपये प्रतिकिलो हो गई है। जबकि गुरूग्राम में भी सीएनजी 83.94 रूपये किलो हो गई है। बढ़े हुए दाम 21 मई की सुबह छह बजे से लागू होंगे।

पिछले रविवार (15 मई) को भी बढ़े थे सीएनजी के दाम

आपको बता दें कि जब से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गैस की कीमतें बढ़ना शुरू हुईं, तभी से शहर के गैस वितरक पिछले साल अक्टूबर से ही समय-समय पर गैस कीमत बढ़ाते रहे हैं। 15 मई को नई बढ़ोतरी के साथ सीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी।

पेट्रोल के भाव

दिल्ली- 105.41प्रति लीटर

गुरुग्राम- 105.86 प्रति लीटर

फरीदाबाद- 106.17 प्रति लीटर

गाजियाबाद- 105.26 प्रति लीटर

नोएडा- 105.47 प्रति लीटर

डीजल के भाव

दिल्ली- 96.67 प्रति लीटर

गुरुग्राम- 97.10 प्रति लीटर

फरीदाबाद- 97.40 प्रति लीटर

गाजियाबाद- 96.82 प्रति लीटर

नोएडा- 97.03 प्रति लीटर

Related Articles

Back to top button
Event Services