National

दिल्ली-एनसीआर में भी घटा प्रदूषण का स्तर,पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से बढ़ेगी निचले इलाकों में ठंड

दिल्ली एनसीआर के लोगों को वायु प्रदूषण के स्तर में बदलाव से थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 250 से नीचे पहुंच गया है। बुधवार सुबह एक्यूआइ बहुत खराब से खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) आज 235 (खराब श्रेणी में) है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले तीन चार दिन तक राहत का यह दौर बना रह सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे में मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव आने के आसार हैं। संभावना जताई जा रही है कि बुधवार के बाद ठंड बढ़ सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर में लोगों को बर्फीली हवाओं का एहसास हो सकता है। फिर इसके बाद इसके असर से दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होगी और रात को ठंड का बढ़ना तो तय है ही।

पहाड़ी इलाकों में आज मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा, जिस वजह से कई इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बर्फ गिरने की आशंका जताई है। इसके अलावा, जम्मू कश्मीर में इस सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है। यहां आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इस शुष्क मौसम के बीच शीतलहर का प्रकोप भी बना रहेगा।

Related Articles

Back to top button
Event Services