Education

जेएनयू से एमबीए करने के लिए जल्द करें आवेदन,जानिए क्या है आखिरी तारीख

अगर आप जेएनयू के एमबीए प्रोग्राम में दाखिला लेना चाहते हैं तो फटाफट आवेदन कर दें। इस कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी कि, 10 मार्च, 2022 है। ऐसे में जिन, उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे फटाफट पोर्टल https://jnuee.jnu.ac.in/ पर जाकर आवदेन कर दें। यह प्रोगाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जेएनयू में (Jawaharlal Nehru University, JNU)अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (Atal Bihari Vajpayee School of Management and Entrepreneurship) द्धारा संचालित किया जाता है।उम्मीदवार ध्यान दें कि, एबीवीएसएमई में एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के इच्छुक स्टूडेंट्स जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 2022-24 के शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन करेंगे।

 जेएनयू एमबीए में एडमिशन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – jnuee.jnu.ac.in पर जाएं। अब होमपेज पर, “एमबीए एप्लीकेशन फॉर्म 2022” पर क्लिक करें। अब जेएनयू एमबीए प्रवेश 2022 के लिए सीधे लिंक के लिए यहां क्लिक करें। ‘नया पंजीकरण’ पर क्लिक करें और फिर अपनी क्रेंडिश्यल्स का उपयोग करके लॉग इन करें। अपना विवरण, योग्यताएं भरें और अपने दस्तावेज़ अपलोड करें। इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें। फॉर्म डाउनलोड करें और जरूरत पड़ने पर प्रिंट आउट लेकर रख लें।

ये होगी फीस 

जेएनयू एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा। वहीं सामान्य वर्ग/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये फीस देनी होगी, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी 1000 रुपये फीस जमा करनी होगी। बता दें कि JNU एमबीए में आवेदन की समय सीमा 28 फरवरी थी, लेकिन बाद में संस्थान ने इसे बढ़ाकर 10 मार्च कर दिया था।

Related Articles

Back to top button
Event Services