Sports

जानिए कैसे अजय जडेजा ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को जमकर चटाई धुल,बताया लगातार मिल रही है हार की वजह 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में मुंबई इंडियंस की हालत काफी खस्ता नजर आ रही है, एक समय बॉलिंग के दम पर मैच जीतने वाली यह फ्रेंचाइजी टीम इस सीजन में लगातार तीसरा मैच गंवा चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच विकेट से धो डाला। मुंबई इंडियंस ने 162 रनों का टारगेट दिया था, जिसे केकेआर ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। मैच के बाद अजय जडेजा और वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि इस सीजन में मुंबई के साथ क्या दिक्कत हो रही है।

अजय जडेजा ने क्रिकबज पर कहा, ‘मुंबई इंडियंस को अपना माइंडसेट बदलने की जरूरत है। यह टीम निडर होकर खेलने के लिए जानी जाती रही है, लेकिन इस सीजन में टीम काफी डिफेंसिव अप्रोच के साथ उतर रही है।’ जडेजा और सहवाग का मानना है कि मेगा ऑक्शन के दौरान टीम ने बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया और गेंदबाजी इस चक्कर में थोड़ी कमजोर पड़ गई है।

जडेजा ने कहा, ‘आप अगर मजबूत खिलाड़ी पर दो कमजोर खिलाड़ी का भी भार डाल दोगे, तो इससे उसके प्रदर्शन पर भी असर पड़ेगा। ईशान किशन जब बल्लेबाजी के लिए आते थे, तो विरोधी गेंदबाज डरते थे, लेकिन अब वह खुद डिफेंसिव होकर खेलते दिखे, आपको इस लिए थोड़ी ही लिया है टीम में। सूर्यकुमार यादव ने कमबैक पर फिफ्टी जरूर ठोकी, लेकिन उस अंदाज में खेलते नहीं दिखे, जिसके लिए जाने जाते हैं।’

Related Articles

Back to top button
Event Services