Tour & Travel

चिलचिलाती गर्मी में कूल वाइब्स के लिए घूम आएं इन खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर

समर सीजन में पानी की एक बूंद जैसे अमृत जैसी लगती है। खासकर जब आप चिलचिलाती धूप से आकर पानी पीते हैं, तो आपको बहुत ही ठंडक का एहसास होता है। ऐसे में आप अगर आप चिलचिलाती गर्मी से दूर किसी ठंडी जगह और पानी के बीच जाना चाहते हैं, तो आप झरने और पूल का आनंद ले सकते हैं। आइए, जानते हैं कुछ दिलचस्प झरनों के बारे में- 


मोसी फॉल्स पूल, उत्तराखंड
हरे-भरे काई से घिरे मसूरी में 145 फीट की ऊंचाई से गिरता मॉसी फॉल बहुत खूबसूरत लगता है। यह जगह किसी कल्पना और असल दुनिया से अलग दिखती है। पूल के पानी में डुबकी लगाना चाहते हैं, तो एक बार यहां जरूर घूमें। 


घरेड़, हिमाचल प्रदेश
यह जगह ट्रेकर्स और तैराकों के लिए बेस्ट है, जिन्हें दिलचस्प जगहों को एक्सप्लोर करने का शौक है, वे भी यहां आ सकते हैं। स्ट्रेस दूर करने के लिए यहां एक बार जरूर आएं। घरेड़, जिसे छो छुंडू झरने के नाम से भी जाना जाता है। 


गैलू पूल, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी धर्मशाला में स्थित, गल्लू देवी फॉल्स, गल्लू देवी मंदिर से लगभग 10 मिनट की दूरी पर है। हिमाचल में  यह ऐसी जगह है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। 

Related Articles

Back to top button
Event Services