Life Style

उलझे एवं बिखरे हुए बाल अमंगलकारी माने जाते

ऐसे महिलाओं से तुरंत बना ले दूरी वरना हो सकता है अनर्थ

आजकल फैशनेबल दिखने के लिए लडकियां अपने बाल खुले रखती हैं। ऐसे में आप सभी को हम यह भी बता दें कि भारतीय संस्कृति में कब खुले बाल रखना चाहिए और कब नहीं यह बताया गया है। इसे लेकर कई मान्यताएं बताई गई है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

क्या होता है खुले बाल रखने से:
# महिलाओं के लिए सुलझे हुए बाल होना अत्यंत आवश्यक है। उलझे एवं बिखरे हुए बाल अमंगलकारी माने जाते हैं। कहा जाता है कैकेई का कोपभवन में बिखरे बालों में रुदन करने से अयोध्या का अमंगल हो गया था।
# खुले बाल रखने से महिलाओं की सोच और आचरण दोनों खराब होने लगे हैं। वहीं ऐसा भी कहा जाता है जो पुरुष बड़े-बड़े खुले और लहराते हुए बाल रखते हैं उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगती है।
# बालों के द्वारा कई तन्त्र क्रियाएं होती हैं। इसके अलावा अगर कोई महिला खुले बाल करके अशुद्ध या अनजान स्‍थान से गुजरती है तो उसपर बुरी शक्तियां हावी हो जाती है।

Related Articles

Back to top button
Event Services