Government

आल इंडिया ट्रेन कंट्रोलर्स एशोशिसन ने काला बैज लगाकर कार्य किया …

आल इंडिया ट्रेन कंट्रोलर्स एशोशिसन ने काला बैज लगाकर कार्य किया ...

आल इंडिया ट्रेन कंट्रोलर्स एशोशिसन  के निर्देश पर विगत कुछ दिन पहले   रात्रि 00 वजे से 24 वजे तक देश के सभी मंडल और केन्द्रीय कंट्रोल रूम मे  अपनी न्यायोचित  मांगो  के समर्थन मे सभी कंट्रोलरो ने काला बैज लगाकर कार्य किया ।
इस एकता के चलते रेल्वे बोर्ड ने संगठन की  5400 ग्रेड पे दिए जाने की माँग पर त्वरित कार्रवाई कर सभी महाप्रबंधक को पत्र जारी कर दिया है।
दिनांक 24/11  को जारी आर बी ई 99/2020
मे 5400/-ग्रेड पे दिए जाने का स्पष्ट निर्देश है।संगठन ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए अन्य महत्वपूर्ण मांग परी शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
विदित हो कि चतुर्थ वेतन आयोग के बाद से ही कंट्रोल कैडर
रेल्वे बोर्ड और वेतन आयोग से लगातार  उपेक्षित रहा है।जिससे  भारतीय रेल के कंट्रोलर काफी आक्रोश मे  आर पार की लड़ाई का मन बना चुके है और इसी क्रम मे रेल्वे वोर्ड को चेतावनी देते हुए बिरोध दिवस मनाया गया  था।राष्ट्रीय स्तर पर
कंट्रोलर्स की प्रमुख  माँग है कि उनका वेतनमान फीडर कैडर से 2 ग्रेड ज्यादा हो और उन्हें भी एम ए सी पी मे 5400/-ग्रेड पे का लाभ दिया जाए ।
हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम 40 घंटा साप्ताहिक बिश्राम दिया जाए, कोविड वीमा कवर 50 लाख रुपए हो ।रात्रिकालीन भत्ता  बगैर कटौती वगैर किसी सीलिंग दिया जाए ।
राष्ट्रीय  अवकाश भत्ता पर लगी  रोक हटाकर पिछला भुगतान भी  सुनिश्चित हो।स्ट्रेस भत्ता वडाकर 10000 हो और इसका लाभ पेंशन गणना हेतु रिटायरमेन्ट लाभ मे जोड़कर देय हो।
सभी रिक्त पदों पर शीघ्र पोस्टिंग की जाए और तनाव मुक्त होने हेतु 15 दिन का विशेष
ध्यान  और योग शिविर आयोजित किए जाए ।सभी के लिए कंट्रोल रूम  कार्य स्थल पर ही माह में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित हो ।फर्नीचर और वोर्ड मार्डन हों और सभी कंट्रोलर को सी यू जी सुबिधा दी जाए ।
सहायक राष्ट्रीय महासचिव विवेक मिश्रा ने कहा कि मांगो की अनदेखी पर धरना प्रदर्शन वर्क टू रूल के लिए कैडर पूरी तरह से तैयार है।आशा है कि इस महत्वपूर्ण कैडर के विरोध पर रेल प्रशासन यथोचित निर्णय लेकर मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करेगा आप सभी से सादर  अनुरोध है कि इस पूरे प्रेस नोट को प्रकाशित करने का कष्ट कीजिएगा, आभारी रहूँगा  ।
विवेक मिश्रा,
सहायक राष्ट्रीय महासचिव
आल इडिया ट्रेन कंट्रोलर्स एशोशिएसन

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services