Biz & Expo

अब सिर्फ 25 हजार रुपये में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी हजारों रुपये की कमाई

अगर आप चाहते हैं कि आपका अपना बिजनेस हो तो हम आपको एक शानदार आइडिया बताने जा रहे हैं, जहां आप थोड़े से पैसे लगाकर (Low Cost Business idea) काफी मुनाफा कमा सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इस बिजनेस को कोई भी स्टार्ट कर सकता है. आइए बताते हैं इसके बारे में सबकुछ.

हम बात कर रहे हैं कार वांशिग के बिजनेस (Car washing business)  की. इस बिजनेस को केवल 25000 रुपये में स्टार्ट कर सकते हैं. इससे आप हर महीने 50 हजार रुपये तक की कमाई आसानी से कर पाएंगे. लगातार गाड़ियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस वजह से इस बिजनेस में घाटा लगने के भी चांस न के बराबर है.

कार वांशिग के लिए मार्केट में प्रोफेशनल मशीन आती हैं. इनकी कीमत 12,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है. अगर आप छोटे स्तर से शुरुआत करना चाहते हैं तो कम कीमत पर मशीन खरीद सकते हैं. बाद में जब आपका बिजनेस चल पड़े तो बड़ी मशीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

शु्रुआती तौर पर 14,000 रुपये की मशीन की खरीद लीजिए. इसमें आपको 2 हार्स पॉवर वाली मशीन मिल जाएगी. इसके साथ आपको पाइप और नोजल भी मिल जाएगा. इसके अलावा आपको 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर लेना होगा जो करीब 9 से 10 हजार रुपये तक मिल जाएगा. वॉशिंग का सामान जिसमें शैंपू, ग्लब्ज, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिश की पांच लीटर की केन लेंगे तो सब मिलाकर करीब 2500 रुपये का आ जाएगा.

इस बिजनेस को ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में न करें. वरना आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है. अगर किसी सड़क के किनारे इसे शुरू किया जाए तो इससे काफी मुनाफा हो सकता है. आप किसी मैकेनिक की शॉप के साथ उसे आधा किराया देकर भी अपना वॉशिंग का काम शुरू कर सकते हैं. इससे आपके पैसे भी बचेंगे.

कार वॉशिंग के लिए आम तौर पर में 150 -450 रुपये तक लगते हैं. वहीं बड़े शहरों में इसकी कीमत 250 रुपये तक पहुंच सकती है. बड़े वाहनों जैसे स्विफ्ट डिजायर, हुंडई वर्ना जैसी कारों के 350 और एसयूवी के 450 रुपये तक चार्ज लिए जाते हैं. अगर आपको दिन में 7-8 कारें मिल जाएं और औसतन 250 रु प्रति कार कमाई हो तो रोजाना 2000 रु तक की कमाई हो सकती है. इसके साथ में आपको बाइकें भी मिल सकती हैं. अगर इतना न भी हो तो आपको महीने 40-50 हजार रुपये की कमाई आराम से हो सकती है.

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services