UP News

हॉर्न ओके प्लीज पर अपनी दस्ता बया की प्रोमोदिनी जी ने सुशांत सिंह को जाने को शोक मनाया

हॉर्न ओके प्लीज पर अपनी दस्ता बया की प्रोमोदिनी जी ने सुशांत सिंह को जाने को शोक मनाया

हॉर्न ओके प्लीज के लाइव सेशन में जुड़ी उड़ीसा की एसिड सर्विवल वुमन प्रमोदिनी रोल उर्फ रानी ने अभिनेता सुशांत के जी के आकस्मिक निर्धन पर शोक व्यक्त किया बताया कि जिंदगी अनमोल है इसे जीना चाहिए जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते है दुःख भी होते है पर हार के जो जीतता है वो ही इंसान है हम जिस मिशन के लिए धरती पर भेजे गए है उस कर्तव्य का पालन करना चाइये उन्होंने बताया कैसे 16 साल की आयु में एक आर्मी के जवान ने एक तरफा चाहत के चलते उनके ऊपर एसिड का हमला कर दिया कैसे उन्होंने जिंदगी का बहुत समय अस्तपताल में बिता दिया, पर उन्होंने उम्मीद नही छोड़ी और जीना नही छोड़ा 2018 में उनकी सगाई उड़ीशा के रहने वाले सरोज जी से हुई जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है उनको एक सच्चा साथी मिल गया जिन्होने उनके लिए अपनी नोकरी तक छोड़ दी आज दोनों सफल जिंदगी जी रहे है हॉर्न ओके प्लीज के इस लाइव सेशन में हज़ारो लोग जुड़े औऱ उन्होंने बेबाकी से अपने सवाल उनसे रखे , हालांकि बीच बीच मे प्रमोदिनी जी अपनी दस्ता बताते हुए आंखों में आंसू आये, हॉर्न ओके प्लीज ने बताया वो ऐसे मुद्दे या ऐसे लोगो को बीच मे लाते रहेंगे जिनसे हमे सीखने को मिले , होर्न ओके प्लीज के सदस्य सौरभ जयसवाल , शुभम सिंह , अभय दुबे व देवेश सावित्री देवी राजपूत लाइव सेशन के दौरान जुड़े रहे , मीडिया बंदु , रेडियो से , शायर, व देश विदेश के बहुत से लोग इस लाइव सेशन से जुड़े रहे , अंत मे प्रमोदिनी जी ने सबको धन्यवाद दिया और उम्मीद जतायी के लोगो के अंदर कही न कही बदलाव आएगा उनके संदेशो से ।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button