हॉर्न ओके प्लीज पर अपनी दस्ता बया की प्रोमोदिनी जी ने सुशांत सिंह को जाने को शोक मनाया
हॉर्न ओके प्लीज पर अपनी दस्ता बया की प्रोमोदिनी जी ने सुशांत सिंह को जाने को शोक मनाया
हॉर्न ओके प्लीज के लाइव सेशन में जुड़ी उड़ीसा की एसिड सर्विवल वुमन प्रमोदिनी रोल उर्फ रानी ने अभिनेता सुशांत के जी के आकस्मिक निर्धन पर शोक व्यक्त किया बताया कि जिंदगी अनमोल है इसे जीना चाहिए जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते है दुःख भी होते है पर हार के जो जीतता है वो ही इंसान है हम जिस मिशन के लिए धरती पर भेजे गए है उस कर्तव्य का पालन करना चाइये उन्होंने बताया कैसे 16 साल की आयु में एक आर्मी के जवान ने एक तरफा चाहत के चलते उनके ऊपर एसिड का हमला कर दिया कैसे उन्होंने जिंदगी का बहुत समय अस्तपताल में बिता दिया, पर उन्होंने उम्मीद नही छोड़ी और जीना नही छोड़ा 2018 में उनकी सगाई उड़ीशा के रहने वाले सरोज जी से हुई जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है उनको एक सच्चा साथी मिल गया जिन्होने उनके लिए अपनी नोकरी तक छोड़ दी आज दोनों सफल जिंदगी जी रहे है हॉर्न ओके प्लीज के इस लाइव सेशन में हज़ारो लोग जुड़े औऱ उन्होंने बेबाकी से अपने सवाल उनसे रखे , हालांकि बीच बीच मे प्रमोदिनी जी अपनी दस्ता बताते हुए आंखों में आंसू आये, हॉर्न ओके प्लीज ने बताया वो ऐसे मुद्दे या ऐसे लोगो को बीच मे लाते रहेंगे जिनसे हमे सीखने को मिले , होर्न ओके प्लीज के सदस्य सौरभ जयसवाल , शुभम सिंह , अभय दुबे व देवेश सावित्री देवी राजपूत लाइव सेशन के दौरान जुड़े रहे , मीडिया बंदु , रेडियो से , शायर, व देश विदेश के बहुत से लोग इस लाइव सेशन से जुड़े रहे , अंत मे प्रमोदिनी जी ने सबको धन्यवाद दिया और उम्मीद जतायी के लोगो के अंदर कही न कही बदलाव आएगा उनके संदेशो से ।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601