Entertainment

हिना खान ने घर पर रहकर मेंटेन किया अपना सेक्सी फ़िगर

हिना खान ने घर पर रहकर मेंटेन किया अपना सेक्सी फ़िगर, हॉटनैस के साथ फ़्लॉट की अपनी फ़िट बॉडी

टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हिना खान, जो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं, शुरूआत में टीवी पर संस्कारी बहू के रूप में नजर आईं, फ़िर बिग बॉस और फ़िर कसौटी की जिंदगी की में विलेन बनकर खूब वाहवाही बटोरी । इन दिनों हिना अपने घर पर रहकर क्वालिटी टाइम बिता रही हैं । लेकिन घर पर रहकर भी हिना खान अपनी फ़िटनेस के साथ कोई समझौता नहीं कर रही हैं । हाल ही में हिना ने अपने वर्कआउट और उसके रिजल्ट की कुछ झलकियां दिखलाई । इन तस्वीरों में फ़ैंस को उनकी फ़िट बॉडी के साथ हॉटनैस भी देखने को मिली ।

हिना खान ने फ़िट बॉडी के साथ दिखाई हॉटनैस

हिना ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह अपनी सोसायटी में ही वर्कआउट करती हुई नजर आ रही है । इसी के साथ हिना ने जो तस्वीरें शेयर की उसमें वह अपनी टोंड बैक को फ़्लॉंट करती हुई नजर आ रही हैं । अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने लिखा, “शुरुआत में वे पूछेंगे, तुम ऐसा क्यों कर रही हो..बाद में वे पूछेंगे, तुमने ऐसा कैसे किया !” हिना के इस लुक को उनके फ़ैंस खूब पसंद कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button