Government

सैनिटाइजर बांट ! दिया हाइजीनिक को बढ़ावा I

सैनिटाइजर बांट ! दिया हाइजीनिक को बढ़ावा I

बरेली ! संध्या ठाकुर….

इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस  ने सैनिटाइजर बाटे,कोरोनावायरस मैं पर्सनल हाइजीन का महत्वपूर्ण भूमिका है परंतु कोरोनावायरस के चलते फल,सब्जी बेचने वाले, मजदूरों  आदि गरीब लोग जो कि घर से बाहर निकल रहे हैं परंतु उनके पास सैनिटाइजर नहीं है इस कारण वह लोग अपने हाथों को सही से साफ नहीं कर पा रहे हैं यह सब देखते हुए क्लब की अध्यक्ष डॉ मधु गुप्ता ने वर बरेली के बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर कुल मोहन अरोड़ा और कोऑर्डिनेटर एनयूएचएम मिस्टर अकबर हुसैन के सहयोग में खलीलपुर रोड स्थित शिव मंदिर एवं महेशपुरा मैं 50 से 60 लोगों को सैनिटाइजर, एबीटी मास्क,हैंड वॉश बांटे साथ ही माताओं को यह भी बताया कि बच्चों का टीकाकरण करवाएं यह सब कुछ सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किया गया I

 

 

 

 

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button