UP News

यूपी में एक दर्जन IAS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के बदले DM और ACS

यूपी में सियासी उठापटक बीच तबादलों का दौर शुरू हो गया। योगी सरकार ने देर रात डीएम ग़ाज़ियाबाद, डीएम मुरादाबाद और डीएम लखीमपुर समेत एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। यही नहीं शासन के कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और मंडलायुक्त को भी बदल दिया गया है। 

सूत्रों को मानें तो अफसरों को परफॉर्मेंस के आधार पर तैनाती दी गई है। रामी रेड्डी सहकारिता से हटाकर अब उद्यान विभाग का एसीएस बन दिया गया है। वहीं बीएल मीणा सहकारिता के एसीएस बनाए गए। सुधीर गर्ग वन विभाग की जगह अब दुग्ध विभाग के प्रमुख सचिव हो गए हैं। मनोज सिंह को वन विभाग का नया एसीएस बनाया गया। के रवीन्द्र नायक प्रमुख सचिव समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण बने और एनजी रवि कुमार गोरखपुर के मंडलायुक्त बने और मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन का भी चार्ज दिया गया।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button