Uttar Pradesh

मानव अधिकारों के संरक्षण हेतु पुलिस, जेल, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग को दिये गये आवश्यक निर्देश

प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्रता, समानता, सम्मान एवं जीवन रक्षा के साथ जीने का अधिकार मिला है-उ0प्र0 राज्य मनवाधिकार आयोग

उ0प्र0 राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य मा0 न्यायमूर्ति श्री के0पी0 सिंह एवं सदस्य श्री ओ0पी0 दीक्षित ने कहा कि प्रदेश में मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए राज्य मानवाधिकार आयोग कृतसंकल्पित है।

प्रदेश में मानवाधिकारों के उल्लंघन के बढ़ते हुए मामलों के कारण पुलिस, जेल, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग को मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए खासतौर पर निर्देश दिये गये हैं। आयोग के सदस्यों द्वारा आज विभूतिखण्ड स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आयोग के क्रियाकलापों की जानकारी मीडिया को दी।

इस दौरान आयोग के सदस्य मा0 श्री ओ0पी0 दीक्षित ने बताया कि मानवाधिकार आयोग द्वारा विगत एक वर्ष में 24,285 केस का निर्णय किया गया है। अभी भी नये एवं पुराने केस को मिलाकर 97,887 वादों का निर्णय होना बाकी है। इसी प्रकार आयोग के मा0 चेयरमैन के सेवानिवृत्त हो जाने से उनकी बेंच के 38,996 वाद का फैसला होना बाकी था।

अभी भी नये/पुराने मामलों को मिलाकर 39,189 केस विचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए आयोग स्वतंत्र रूप से राज्य सरकार को निर्देश जारी कर सकता है। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार संरक्षण कानून-1993 के तहत प्रत्येक मानव को जीवन, स्वतंत्रता, समानता तथा सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार है।

आयोग के सदस्य श्री दीक्षित ने बताया कि आयोग को किसी वाद की जांच के लिए सिविल न्यायालय की शक्तियां प्राप्त हैं। इसी प्रकार अन्वेषण के लिए राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की सहमति से किसी भी अधिकारी एवं अन्वेषण अभिकरण की मदद ली जा सकती है।

मानव अधिकारों के अतिक्रमण के संबंध में की गई शिकायतों की जांच कर सकता है तथा इस संबंध में संबंधित संस्था से रिपोर्ट भी प्राप्त करने का अधिकार है। आयोग पीड़ित व्यक्ति को तत्काल अंतरिम सहायता मंजूर करने के लिए सरकार से सिफारिश कर सकता है। उन्होंने बताया कि आयोग ने लखनऊ में बने अनाधिकृत स्पीड ब्रेकर को हटाने को लेकर संबंधित विभाग को निर्देश दिए थे, फिर भी अभी कहीं कोई ऐसा स्पीड ब्रेकर बना हो, तो इसको हटाने के लिए आयोग में शिकायत की जा सकती है।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services