Entertainment

जागरूकता दिवस पर गोष्ठी, 26 जनवरी को…

जागरूकता दिवस पर गोष्ठी, 26 जनवरी को...

5 दिवसीय होगा , संस्कृति महोत्सव आल इण्डिया कच्चरल एसोसिएशन ( ऐका ) इस वर्ष कोविड नियमों का पालन करते हुए 5 दिवसीय संस्कृति महोत्सव 23 से 27 जनवरी तक मनायेगी । उक्त जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष , वरिष्ठ समाजसेवी , रंगकर्मी श्री जे. सी. पालीवाल के अनुसार 23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयन्ती पर बी.आर. के.एस. कारखाना कार्यालय इज्जतनगर पर ब्लड डोनर्स ( रक्त दाताओं ) का सम्मान , 24 जनवरी को संस्था कार्यालय पर यू.पी. दिवस , 25 जनवरी को संस्था कार्यालय पर मतदाता जागरूकता दिवस पर गोष्ठी, 26 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम , 27 जनवरी को देश भक्तिगीत एवं पुरस्कार वितरण  कार्यक्रम निर्धारण में वी. एस. सक्सेना, मो. नवी , राजीव शर्मा टीटू , सुनील धवन , सैय्यद सिराज , खुर्शीद अली , हरजीत कौर , पवन कालरा , मिराज हसन , शाहिद हसन , शमशाद दिलशाद मियां आदि उपस्थित थे ।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button