सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर1103 लोगो के सैम्पल टीम द्वारा लिये गये है एवं जाॅच हेतु
![](https://adeventmedia.com/wp-content/uploads/2020/07/571572-coro-testee-780x405.jpg)
लखनऊ, 13 जुलाई 2020
आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 1103 लोगो के सैम्पल टीम द्वारा लिये गये है एवं जाॅच हेतु के0जी0एम0यू0 भेजे गये। आज महानगर-6, इन्दिरानगर-12, मोहनलालगंज-3, अंसल-1, माल एवेन्यू-1, आलमबाग-2, अलीगंज-1, बंगला बाजार-1, बंथरा-2, माल-2, हजरतगंज-1, रायबरेली रोड-2, चिनहट-2, बाजार खाला-3, गोमतीनगर-6, दुबग्गा-1, जिला कारागार-2, कुर्सी रोड-1, मोहनलालगंज-3, मोहिनीपुरवा-1, वजीरगंज-1, गोमतीनगर-2, के0जी0एम0यू0-1, चैक-2, माडल हाउस-1, राजाजीपुरम-2, आशियाना-1, कैसरबाग-2, बी0के0टी0-1, आर्यानगर-2, काकोरी-1, पान दरीबा-1, ओमेक्स-1, सदर-1, कृष्णानगर-1, फैजाबाद रोड-1, कैण्ट-17, सीतापुर रोड-1 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।
आज कुल 43 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। साथ ही 64 क्षेत्रो को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने एवं 12 कन्टेनमेन्ट जोन हटाये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित किया गया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601