Tour & TravelUttar Pradesh

एक जुलाई से लखनऊ एयरपोर्ट से सफर होगा महंगा, बढ़ जाएगा घरेलू-अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का UDF

आप अगर हवाई यात्रा करते हैं और लखनऊ एयरपोर्ट से आपकी यात्रा शुरु होती है तो अब एक जुलाई से आपका सफर महंगा होने वाला है। एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का यूडीएफ बढ़ जाएगा। ज‍िससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ट‍िकट के दाम भी बढ़ जाएंगे। एयरपोर्ट इकोनामिक रेगुलेटरी अथारिटी ने इसकी स्वीकृति दी है। हवाई अड्डे के विकास के लिए यूडीएफ बढ़ाने का प्रस्ताव द‍िया गया है।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक जुलाई से विमान का सफर करना महंगा हो जाएगा। हवाई अड्डे पर एक जुलाई से उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) बढ़ जाएगा। इससे घरेलू उड़ानों पर 750 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट 1350 रुपये महंगे हो जाएंगे।

हवाई अड्डे के विकास के लिए यूडीएफ बढ़ाने का प्रस्ताव

एयरपोर्ट इकोनामिक रेगुलेटरी अथारिटी ने लखनऊ हवाई अड्डे पर भी यूडीएफ की वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यूडीएफ में वृद्धि अगले तीन साल तक चरणबद्ध तरीके से होगी। हवाई अड्डे के विकास के लिए यूडीएफ बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था। अथारिटी से अनुमति मिलने के बाद लखनऊ हवाई अड्डा प्रशासन ने सभी एयरलाइन को इसकी सूचना भेज दी है।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराए पर द‍िखेगा असर

यूडीएफ लागू होने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराए पर इसका असर दिखेगा। दिल्ली की उड़ान का किराया 1500 रुपये तक महंगी हो सकती हैं। लखनऊ एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ हवाई अड्डे से प्रतिदिन करीब 110 घरेलू और 15 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रवाना होती हैं। लखनऊ हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में सालाना 18 प्रतिशत बढ़ रही है। अभी 55 लाख यात्री हर साल उड़ान भरते हैं। वर्ष 2026 तक यह संख्या 90 लाख तक पहुंच सकती है। इसी को देखते हुए हवाई अड्डे पर टर्मिनल 3 और टर्मिनल चार का निर्माण हो रहा है।

ऐसे बढ़ेगा यूडीएफ

घरेलू उड़ानों के लिए इस समय 163 रुपये यूडीएफ है। यह वर्ष 2023-24 के लिए 750 रुपये, 2024-25 के लिए 850 और 2025-26 के लिए 950 रुपये प्रति यात्री होगा। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए मौजूदा समय में यूडीएफ 475 रुपये है। यह वर्ष 2023-24 के लिए 1350 रुपये, 2024-25 के लिए 1400 रुपये और वर्ष 2025-26 के लिए 1480 रुपये प्रति यात्री होगा।

Related Articles

Back to top button
Event Services