Politics

400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर बूथ पर 300 वोटों की बढ़ोतरी करानी होगी – अमित शाह

बरेली :

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया । इस केंद्रीय चुनाव कार्यालय से ही 2024 लोकसभा चुनाव की सारी एक्टिविटी को ऑपरेट किया जाएगा । इस मौके पर अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया की बीते 10 सालों में विधा, कला और मोक्ष की नगरी काशी की जनता ने हमेशा मोदी जी का पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत किया है और दोनों बार उन्हें प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया है । काशी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने देश में ही नहीं बल्कि, समग्र दुनिया में विश्व की सबसे पुरातन नगरी काशी का नाम उज्ज्वल किया है ।

जब भी साल 2014 से 2024 के बीच का इतिहास लिखा जाएगा तो मोदी जी के 10 सालों को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जिम्मा भारतीय जनता पार्टी को शून्य से शिखर पर पहुँचाने वाले अमित शाह को सौंप दी है । दुनिया जानती है कि जब शाह ठान लेते हैं तो असंभव को भी संभव बना देते हैं । देश के जिन हिस्सों में भाजपा कमजोर थी, उन हिस्सों में भी मोदी-शाह की जोड़ी ने भाजपा को मजबूत बनाया है । वाराणसी तो फिर भी जन-जन के प्रिय नेता मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है, ऐसे में वहाँ भाजपा की जीत सुनिश्चित है । पूरा देश जानता है कि दूरदर्शिता, देश भक्ति, परिश्रम की पराकाष्ठा और फैसले लेने की जो क्षमता मोदी जी और अमित शाह के पास उसका कोई तोड़ नहीं है। बीते 10 वर्षों में ऐसे कई फैसले लिए गए, जिनको आजादी के बाद से अब तक किसी ने छूने तक की कोशिश नहीं की थी। अंग्रेजों और मुगलों के समय से गुलामी की जो निशानियाँ चली आ रही थी, उससे मुक्त करने का काम भी बीते 10 सालों में हुआ है । धारा 370 को हटाना, ट्रिपल तलाक हटाना, भ्रष्टाचार समाप्त करना, आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करना, सीएए लाना, महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में 33% आरक्षण देना, राम मंदिर का निर्माण करना, करोड़ों किसानों को एमएसपी से लाभान्वित करना और वन रैंक वन पेंशन को लागू करना – ऐसे अनगिनत काम मोदी सरकार ने किया है । भारतीय राजनीति के चाणक्य अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के सामने स्पष्ट किया कि मोदी जी के 400 पार के लक्ष्य को साकार करने की ज़िम्मेदारी पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं पर है । हर बूथ पर 300 वोट की बढ़ोतरी से ही 400 पार का लक्ष्य हासिल हो सकता है। हर एक मतदाता तक मोदी सरकार की उपलब्धियों को पहुँचाने की ज़िम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं के ऊपर होगी ।


जब से मोदी जी ने काशी को अपना संसदीय क्षेत्र चुना है, काशी का कायाकल्प हो गया है। विश्वनाथ का कॉरिडोर, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, युवा खिलाड़ियों के लिए नया स्टेडियम, नमो घाटों का निर्माण, बनारस का नया रिंग रोड, मार्गों को चौड़ा करने जैसे ढ़ेर सारे काम हुए हैं। बाबा विश्वनाथ का 2,100 स्क्वायर फीट का मंदिर आज 5 लाख स्क्वायर फीट के कॉरिडोर की शक्ल ले चुका है, इससे पूरे काशी के अर्थतंत्र को बड़ा लाभ हुआ है । काशी में भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई विशाल डेयरी से हर घर में पशुपालन को बढ़ावा मिल रहा है । वाराणसी रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण और वाराणसी हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश की जनता ने यह देखा है कि मोदी जी ने बनारस का सौंदर्यीकरण कर उसे विश्व के आकर्षण का केंद्र बनाया है ।
ऐसे में, बीते 10 वर्षों की उपलब्धियों के साथ जब भारतीय राजनीति के चाणक्य अमित शाह खुद मैदान में उतर चुके हैं तो 2024 में 400 पार के साथ मोदी जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है ।

Related Articles

Back to top button
Event Services