National

कोरोना का एक और खतरनाक रूप आया सामने, काटनी पड़ीं महिला की तीन उंगलियां…

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में जबरदस्त तबाही मचाई है. भारत में भले ही संक्रमण के मामले घट रहे हैं, लेकिन कुछ देशों में स्थिति फिर से चिंताजनक हो गई है. इस बीच, कोरोना के खौफनाक रूप को दर्शाती एक और खबर सामने आई है. इटली में कोरोना की वजह से एक की महिला की उंगलियां गैंगरीन का शिकार हो गईं. महिला की उंगलियां पूरी तरह से काली पड़ गईं, जिसके बाद उन्हें आखिरकार काटना पड़ा.

ये भी पढ़ें.. सावधान ! कार सेक्स करने जा रहे हैं तो पहले जान लें ये नियम, वरना हो जाएगी जेल…

साइड इफेक्ट का शिकार हुई महिला

डॉक्टरों ने बताया कि खून जमने की वजह से महिला की उंगलियों को काटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. महिला की उम्र 86 साल बताई जा रही है. यूरोपियन जर्नल ऑफ वैस्क्युलर एंड एंडोवैस्क्युलर सर्जरी में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला वायरस के चलते हुए साइड इफेक्ट का शिकार हुई, जो वायरस से होने वाली बीमारी का गंभीर रूप है. पीड़िता महिला पिछले साल अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव हुई थी.

महिला को एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम हुआ

वहीं वैज्ञानिकों का मानना है कि संभवत महिला को एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम हुआ हो, जिसकी वजह से हृदय में रक्त का प्रवाह अचानक कम हो गया हो और ब्लड क्लॉट के कारण उंगलियों तक रक्त की आपूर्ति नहीं हो पा रही हो.

वैज्ञानिकों ने किया आगाह

वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि बड़े पैमाने पर कोरोना पीड़ित मरीजों में ब्लड क्लॉट की शिकायत देखने को मिली है. किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर रूपेन आर्य के अनुसार, पिछले साल मई में COVID-19 के 30% रोगियों में ब्लड क्लॉट की समस्या पाई गई थी.वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस का प्रकोप कम भले ही हुआ हो, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है.

ये भी पढ़ें..जरूरत से ज्यादा लंबा था पति का प्राइवेट पार्ट, पत्नी पहुंची कोर्ट और फिर…

Related Articles

Back to top button