Government

द केरल स्टोरी फिल्म UP में भी टैक्स फ्री:CM योगी 12 मई को कैबिनेट के साथ देखेंगे, केशव बोले-मूवी पूरी तरह सच है

द केरल स्टोरी फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाएगा। CM योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘The Kerala Story’ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी। CM योगी खुद 12 मई को कैबिनेट के साथ मूवी देखेंगे। दोनों डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने फिल्म देखने की अपील की है। केशव ने कहा- मूवी पूरी तरह सच है।

MP के बाद UP दूसरा टैक्स फ्री करने वाला राज्य
इससे पहले मध्यप्रदेश में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था। यूपी दूसरा स्टेट है, जहां द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री किया जाएगा। उधर, पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी‘ को बैन कर दिया गया। फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज के पहले से ही विवादों में आ गई थी। फिल्म पर रोक लगाने के लिए केरल हाईकोर्ट में 6 याचिकाएं दाखिल की गईं थीं। हालांकि, हाईकोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर दिया था।

कोर्ट ने कहा था, “फिल्म इस्लाम के खिलाफ नहीं है, ISIS पर है। ट्रेलर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। केरल का धर्मनिरपेक्ष समाज फिल्म को उसी रूप में देखेगा, जैसी वह है। फिल्म एक कथा है न कि इतिहास, तो समाज में सम्प्रदायवाद और संघर्ष कैसे पैदा करेगी? सिर्फ फिल्म दिखाए जाने से कुछ नहीं होगा।”

कोर्ट ने कहा, ‘यह कहने में क्या गलत है कि अल्लाह ही एक भगवान है? हमारा देश नागरिकों को अपने धर्म और भगवान पर विश्वास करने का अधिकार देता है। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से पूछा कि ट्रेलर में क्या आपत्तिजनक था?’ वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर ने दलील दी कि यह फिल्म 32,000 नहीं, 3 महिलाओं की कहानी है।

एमपी के सीएम शिवराज ने कहा था- आतंकवाद के घिनौने चेहरे को सामने लाती है
द केरल स्टोरी फिल्म को सबसे पहले मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया गया था। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, “द केरल स्टोरी लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है, उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है, यह फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है। यह फिल्म पेरेंट्स, बच्चों, बेटियों, सभी को देखना चाहिए।”

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services