National

देश से बाहर कोरोना वैक्सीन उत्पादन करने की योजना बना रहा सीरम इंस्टीट्यूयूट

भारत में कोरोना वैक्सीन विकसित करने वाला संस्थान सीरम इंस्टीट्यूट ( Serum Institute of India) देश से बाहर यह काम करेगा। इसका ऐलान जल्द हो होने वाला है। दरअसल, ब्रिटिश मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कोविशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India, SII) के प्रमुख और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत के अलावा दूसरे देशों में भी वो कोरोना वैक्सीन विकसित करने की योजना बना रहे हैं। पूनावाला ने उम्मीद जताई कि 6 माह के भीतर इंस्टीट्यूट की प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाया जाएगा और यह एक साल में 2.5 बिलियन से 3 बिलियन डोज का उत्पादन कर सकेगा।

उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) को वाई श्रेणी की सुरक्षा (Y category security) देने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Y श्रेणी की सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति रहेगी, उनमें से एक या दो कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी रहेंगे। यह घोषणा उस दिन हुई जब सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए कोविशील्ड की कीमतों में कटौती की घोषणा की।

महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना कर रहे देश में इस वक्त कोरोना वैक्सीन की कमी ने मुश्किलें बढ़ा दी है। इस समय जबकि भारतीय कंपनियां वैक्सीन उत्पादन की रफ्तार तेज कर देश और दुनियाभर में इसकी उपलब्धता बढ़ाने के प्रयास में जुटी हैं, अमेरिका व यूरोपीय देशों की आत्मकेंद्रित सोच ने इनकी राह में अड़चनें पैदा कर दी। इन देशों ने कच्चे माल के निर्यात पर रोक लगा दी जिसके कारण भारतीय कंपनियों का उत्पादन प्रभावित है।

Related Articles

Back to top button
Event Services