बीच सड़क सारा अली खान को फटी जींस में देख लोगों को आया गुस्सा, बोले- ‘कुछ तो शर्म करो’…

वाइट बनारसी, चांदी की झुमकी, रंग-बिरंगी चूड़ियां और बिंदी के साथ अपने स्टाइल स्टेटमेंट में एक्सपेरिमेंट करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान यूं तो पारंपरिक ऑउटफिट्स की क्वीन हैं। लेकिन अफसोस की बात तो यह है कि वेस्टर्न कपड़ों में एक्ट्रेस की सर्टोरिअल चॉइस अक्सर फैंस को रिझाने में फेल हो जाती है।
ये भी पढ़ें.. दिल दहला देने वाली घटना, पड़ोसी महिला का दिल निकलकर आलू के साथ पकाया और फिर…
जितने क्लासी, एलिगेंट और ग्रेसफुल तरीके से सारा क्लासिक चिकनकारी को कैरी करती हैं वहीं मिनी फ्लैट ड्रेसेस से लेकर बॉडीकॉन सिल्हूट्स उन पर उतने ही टैकी लगते हैं।
सारा ने पहनी फटी जींस…
दरअसल सारा को एक इवेंट का हिस्सा बनने के लिए फटी जींस पहने हुए मुंबई की सड़कों पर देखा गया। इस दौरान सारा का लुक इतना वियर्ड था कि एक्ट्रेस के इतने महंगे कपड़ों को कोई सपने में भी पहनने के बारे में नहीं सोचेगा।

न्यू फैशन ट्रेंड सेट करने से घर से बाहर निकलीं सारा अली खान ने अपनी इस हद से ज्यादा फटी जींस को एथलिजर फैशन ब्रांड पूमा की येलो क्रॉप टी-शर्ट के साथ पहना था, जिसे उन्होंने एक साइड से ऑफ शोल्डर लुक में कैरी किया था।
यही नहीं, अपने इस कूल एंड फंकी पहनावे को सारा ने पूमा स्नीकर्स की एक जोड़ी और ‘बैड गर्ल’ प्रिंटेड ईयररिंग के साथ मैच किया है, जिसके साथ न्यूड लिप शेड से अपने लुक को राउंड ऑफ किया था। हालांकि, सारा का यह लुक स्ट्रीट स्टाइल फैशन से इंस्पायर है लेकिन वो अलग बात है कि सारा को जींस की वजह से ट्रोल होना पड़ा।

भड़के यूजर…
एक यूजर ने जहां सारा को भिखारी बताते हुए कहा ‘तुम पर ऐसे कपडे शोभा नहीं देते’ तो एक ने लिखा कि ‘नवाबों के पास कपड़े नहीं हैं।’ यही नहीं, हद तो तब हो गई जब कुछ संस्कारी लोगों ने सारा को कुछ कपड़े दान करने को कहा। हालांकि, सारा पहली नहीं हैं जो इस स्टाइल को लेकर लोगों के निशाने पर आई हों उनसे पहले मलाइका, अनन्या भी इस तरह की जींस को पहनकर ट्रोल हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें..इस महिला ने बनाया टिशू पेपर से ऐसा गजरा, देखकर नहीं पहचान पाएंगे आप…
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601