CORPORATETalk Point

ऑटो मोबाइल की स्पार्क मिंडा कंपनी द्वारा रिटेलर मीट का आयोजन लखनऊ में किया गया

लखनऊ के गोमती नगर लिनेज़ होटल पर ऑटोमोबाइल की स्पार्क मिंडा कंपनी के द्वारा एक रिटेलर मीट का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ रीजनल मैनेजर श्री विशाल माथुर एरिया मैनेजर मृत्युंजय तिवारी, हेड ऑफिस से टेक्निकल ट्रेनर चेतन कुमार, सेल्स ऑफिसर सर्वेश कुमार ,सेल्स ऑफिसर विष्णु पांडे, सेल्स एग्जीक्यूटिव ललित त्रिपाठी एंड कंपनी के अन्य लोग भी उपस्थित रहे शौरभ बजाज ( जो कि स्पार्क मिंडा कंपनी के ऑथराइज डिस्ट्रीब्यूटर हैं और उनके रिटेलर विनय उपाध्याय- सुल्तानपुर, शैलेश कुमार सिंह -रायबरेली ,मणि ऑटो – गौरीगंज ,अभिषेक- लखनऊ, संजीव कुमार अरोरा– SK ऑटो लखनऊ, गौरव -शांति ऑटो स्पेयर्स, दिलप्रीत सिंह – एस सी डी ऑटो स्पेयर, मोहम्मद सोहेल चौक लखनऊ, अमित अरोरा, शुभम , नीरज , और अन्य लोग भी उपस्थित रहेभी उपस्थित रहे

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button