National

दरिंदों ने गैंगरेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में डाल दी बोतल, दर्द से कराहती रही लेकिन…

प्रदेश में एक दलित महिला के साथ हुई हैवानियत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पास के खेत में बने मकान में मट्ठा लेने पहुंची एक दलित महिला को पकड़ कर तीन आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया. हवस में डूबे इन दरिंदों का जब इतने पर भी दिल नहीं भरा, तो महिला के गुप्तांग में बोतल डाल दी, वह दर्द से कराहती रही, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी.

नहीं दर्ज किया रिपोर्ट

बता दें कि घटना 19 जनवरी को हुई इस वारदात की रिपोर्ट दर्ज करने में थाना प्रभारी टालमटोल करते रहे, बाद में बड़े अफसरों के दखल के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई. फिलहाल आरोपी फरार हैं, अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

वहीं राजस्थान पुलिस ने बताया कि घटना नागौर जिले के परबतसर इलाके में 19 जनवरी को तब हुई, जब दलित महिला ने पड़ोस के खेत में बने एक मकान में मट्टा याने छाछ लेने गई थे. उसी समय पास के खेतों में काम कर रहे तीन युवक दरिंदगी की. जब तक महिला तीनों युवकों के चंगुल से भागती तब तक उन युवकों ने उसे दबोच लिया और बारी-बारी से रेप किया. इसके बाद तीनों उसके प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दी. और धमकी देकर फरार हो गए. वहीं धमकी से परिजन दहशत में हैं.

पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने

उधर थाना प्रभारी को इस घटना की जानकारी दी तो थाना प्रभारी ने केस दर्ज ही नहीं किया, क्योंकि उनका इस थाने से तबादला हो गया था. नए थाना प्रभारी ने भी परिवार की शिकायत के बाद मामला नहीं दर्ज किया था. अंत में बड़े अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद केस दर्ज किया गया.

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button