रात भर दूल्हे के साथ घूमती रही बारात, लेकिन नहीं मिला दुल्हन का घर, फिर जो हुआ…
पिछले कई दिनों से शुभ मुहूर्त के चलते देशभर में ताबड़तोड़ शादियां हुईं।इसी के चलते यूपी के आजमगढ़ में भी एक युवक की शादी थी। शादी के तय समय को देखते हुए दूल्हे की बारात भी निकली लेकिन मऊ पहुंचने के बाद पूरी रात खाक छानने के बावजूद दुल्हन का घर नहीं मिला। बारात में शामिल तमाम लोगों ने दुल्हन का घर खोजने की कोशिश की लेकिन घर नहीं मिला। आखिरकार पूरी बारात को सुबह खाली हाथ लौटना पड़ा।
ये भी पढ़ें..पति शर्मनाक करतूत, पत्नी की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया की वायरल
इसके बाद दूल्हे के परिवार ने अपना पूरा गुस्सा उस महिला पर निकाला जो इस शादी में बिचौलिया थी। दूल्हे के परिवार ने महिला को शनिवार रात बंधक बना लिया और इस दौरान कोतवाली पुलिस स्टेशन में खूब हंगामा हुआ। महिला ने भी दावा किया उसे भी इस बारे में जानकारी नहीं थी और लड़की के परिवार वालों ने उसे भी मूर्ख बनाया।
एसआई शमशेर यादव ने कहा, ‘दूल्हे के परिवार ने उस महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं, दो शादी का प्रस्ताव लेकर आई थी। हमने उन्हें झगड़े को खत्म करने का एक मौका दिया है। शनिवार देर रात मुद्दा सुलझ गया और उन्होंने एफआईआर नहीं कराने पर सहमति जता दी।’
ये भी पढ़ें..यहां शादी के लिए चुरानी पड़ती है दूसरे की बीबी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान…
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601